दिल्ली के अलीपुर और नांगलोई में फायरिंग, हमलावर कई राउंड की गोलीबारी कर मौके से फरार

दिल्ली के दो इलाकों से फायरिंग की घटना सामने आई है। एक घटना नांगलोई में हुई, जहां फर्नीचर की दुकान पर गोलीबारी और फिरौती की भी मांग की गई। वहीं दूसरी फायरिंग की घटना अलीपुर में हुई। जहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग की।

crimee

नांगलोई और अलीपुर में फायरिंग

Delhi Firing: दिल्ली में आज दो अलग-अलग इलाकों से ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। राजधानी में अलीपुर और नांगलोई में बदमाशों का आतंक देखने को मिला। अलीपुर में तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग की। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं नागलोई में एक फर्नीचर की दुकान पर गोलियां चलाईं। बदमाशों ने यहां ही एक पर्ची भी छोड़ी जिसमें फिरौती भी मांगी गई है।

अलीपुर में दो जगह हुई फायरिंग

दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर आज फायरिंग की वारदात हुई। तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और कई राउंड की फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। अलीपुर में एक और फायरिंग की घटना हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अलीपुर थाना क्षेत्र के बुद्धपुर में गैस एजेंसी के ऑफिस में तीन बदमाश घुसे। जिसके बाद ऑफिस बिल्डिंग पर हवाई फायरिंग कर फरार हो गे। बदमाशों ने जाते वक्त एक पर्ची भी छोड़ी है।

ये भी पढ़ें - Chhath Special Train: छठ पूजा पर यूपी-बिहार और झारखंड से चल रहीं ये स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

फायरिंग की एक अन्य घटना नांगलोई इलाके में फर्नीचर की दुकान पर हुई है। बदमाशों ने यहां आधा दर्जन से अधिक गोलियां चलाई। साथ ही यहां एक पर्चा भी छोड़ा है। जिसमें गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा है, साथ ही पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की भी मांग की है। पुलिस के अनुसार इस गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इन दोनों वारदातों के बाद पुलिस सक्रिय हो गए ही और बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही पुलिस आसपास के इलाकों में दबिश भी दे रही है और लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited