Delhi-NCR में बदला मौसम का मिजाजः दोपहर को झमाझम बारिश, उमस से मिली शहर वालों को थोड़ी निजात
Delhi Latest News: शनिवार को दिन में भीषण गर्मी और उमस थी, जबकि एकदम से दोपहर को मौसम ने करवट ले ली।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Delhi Latest News: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में शनिवार (23 सितंबर, 2023) को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर लगभग एक बजे आसमान में काले बादल छाए और उसके बाद झमाझम बारिश होने लगी। बेशक तेज बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में इस दौरान कुछ लोगों के लिए परेशानी खड़ी की हो, मगर कई लोगों को पानी गिरने के बाद गर्मी और उमस से थोड़ी निजात भी मिली।संबंधित खबरें
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली समेत शहर के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और बारिश हुई। वैसे, शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है।संबंधित खबरें
आईएमडी ने आमतौर पर दिन के समय बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई। विभाग के मुताबिक, शहर में सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्षिक आर्द्रता 84 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।संबंधित खबरें
दोपहर करीब 12 बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 112 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited