Rain Waterlogging in Delhi: मूसलाधार बारिश से दिल्ली पानी-पानी, सड़कों पर आया सैलाब, मिंट्रो ब्रिज बंद, भीषण जाम से हालत खराब

Rain Waterlogging in Delhi: दिल्ली में देर रात से जारी भारी बारिश के कारण सड़कें पानी से लबालब हैं। कई मार्गों पर जलभराव के कारण भीषण जाम की स्थिति है। जलभराव के बाद मिंटो ब्रिज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

Heavy Rainfall in Across Delhi

दिल्ली में भारी बारिश

Rain Waterlogging in Delhi: दिल्ली में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश से जलभराव की स्थिति है। सड़कें पानी से फुल होने के कारण वाहनों को निकलने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है। नरौजी नगर और भीकाजी कामा प्लेस मार्ग, मोती मार्ग और अशोका मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। उधर, शांति पथ समेत कई इलाके पानी-पानी हो गये हैं। उधर, जलभराव के बाद मिंटो ब्रिज को फिलहाल चारों तरफ से बेरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है, ताकि लोग ब्रिज के नीचे ना जा सकें। क्योंकि चारों तरफ पानी का तेज बहाव ब्रिज के नीचे पहुंच रहा है। ऐसे में हादसे की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग ने राजधानी में आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश! भीषण उमस से होगा हाल-बेहाल; 10 दिन और सताएगी चिपचिपाती गर्मी

गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि में भारी बारिश से सड़कें लबालब हो गईं हैं और अभी भी कई क्षेत्रों में बारिश जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रात्रि में भारी बारिश के कारण सर एम. विश्वेश्वरैया मोती बाग मेट्रो स्टेशन, जनपथ, सरदार पटेल मार्ग और मलई मंदिर क्षेत्र पर जलजमाव की स्थिति है।

मिंटो ब्रिज बंद

फिलहाल, पानी भरने की वजह से मिंटो ब्रिज को चारों तरफ से बेरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है, ताकि लोग ब्रिज के नीचे ना जा सके। क्योंकि चारों तरफ पानी का तेज बहाव ब्रिज के नीचे पहुंच रहा है। इसकी वजह से कहीं कोई हादसा ना हो सके इसलिए एहतियात के तौर पर इस सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है। मिंटो रोड से आईटीओ जाने वाली सड़क, कनॉट प्लेस जाने वाली सड़क पूरे तरीके से जल जमाव की चपेट में है। सड़कें टूट चुकी हैं और सीवर जाम होने की वजह से पानी के निकासी में समस्या आ रही है। यही वजह है कि इस वक्त मिंटो रोड का पूरा इलाका जल जमाव के संकट से जूझ रहा है।

शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited