Rain Waterlogging in Delhi: मूसलाधार बारिश से दिल्ली पानी-पानी, सड़कों पर आया सैलाब, मिंट्रो ब्रिज बंद, भीषण जाम से हालत खराब

Rain Waterlogging in Delhi: दिल्ली में देर रात से जारी भारी बारिश के कारण सड़कें पानी से लबालब हैं। कई मार्गों पर जलभराव के कारण भीषण जाम की स्थिति है। जलभराव के बाद मिंटो ब्रिज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

दिल्ली में भारी बारिश

Rain Waterlogging in Delhi: दिल्ली में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश से जलभराव की स्थिति है। सड़कें पानी से फुल होने के कारण वाहनों को निकलने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है। नरौजी नगर और भीकाजी कामा प्लेस मार्ग, मोती मार्ग और अशोका मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। उधर, शांति पथ समेत कई इलाके पानी-पानी हो गये हैं। उधर, जलभराव के बाद मिंटो ब्रिज को फिलहाल चारों तरफ से बेरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है, ताकि लोग ब्रिज के नीचे ना जा सकें। क्योंकि चारों तरफ पानी का तेज बहाव ब्रिज के नीचे पहुंच रहा है। ऐसे में हादसे की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग ने राजधानी में आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि में भारी बारिश से सड़कें लबालब हो गईं हैं और अभी भी कई क्षेत्रों में बारिश जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रात्रि में भारी बारिश के कारण सर एम. विश्वेश्वरैया मोती बाग मेट्रो स्टेशन, जनपथ, सरदार पटेल मार्ग और मलई मंदिर क्षेत्र पर जलजमाव की स्थिति है।

End Of Feed