गाजीपुर बॉर्डर पर थमी वाहनों की रफ्तार, रेंगती नजर आई गाड़ियां; इन रास्तों पर लगा लंबा जाम

Ghazipur Traffic Jam: सांसद राहुल गांधी के संभल दौरे से पहले गाजीपुर बॉर्डर पर भारी जाम लगा हुआ है। पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। कई लोग काफी समय से जाम में फंसे हुए हैं-

गाजीपुर में ट्रैफिक जाम क (सांकेतिक फोटो)

Ghazipur Traffic Jam: गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार की सुबह गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली है। यहां पर पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग की वजह से जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ा है। सांसद राहुल गांधी के संभल दौरे से पहले नाकेबंदी की गई है। दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने के इरादे से दिल्ली से रवाना हुए। दौरे से पहले दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

गाजीपुर में लगा लगा लंबा ट्रैफिक जाम

सुरक्षा व्यवस्था की वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर लगे जाम में फंसे लोगों ने अपना दर्द बयां किया। ओमप्रकाश ने बताया है कि जाम की वजह से बहुत परेशानी हो रही है। एयरपोर्ट से घर आ रहे हैं। बहुत लंबा जाम लगा है। पता नहीं कब तक जाम में फंसे रहेंगे। एक घंटा से ज्यादा का समय हो गया है। किस चीज का जाम लगा है इस बारे में नहीं पता लेकिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहुल गांधी आ रहे हैं तो सड़क को क्यों जाम किया गया है।

End Of Feed