गाजीपुर बॉर्डर पर थमी वाहनों की रफ्तार, रेंगती नजर आई गाड़ियां; इन रास्तों पर लगा लंबा जाम
Ghazipur Traffic Jam: सांसद राहुल गांधी के संभल दौरे से पहले गाजीपुर बॉर्डर पर भारी जाम लगा हुआ है। पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। कई लोग काफी समय से जाम में फंसे हुए हैं-
गाजीपुर में ट्रैफिक जाम क (सांकेतिक फोटो)
Ghazipur Traffic Jam: गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार की सुबह गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली है। यहां पर पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग की वजह से जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ा है। सांसद राहुल गांधी के संभल दौरे से पहले नाकेबंदी की गई है। दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने के इरादे से दिल्ली से रवाना हुए। दौरे से पहले दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
गाजीपुर में लगा लगा लंबा ट्रैफिक जाम
सुरक्षा व्यवस्था की वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर लगे जाम में फंसे लोगों ने अपना दर्द बयां किया। ओमप्रकाश ने बताया है कि जाम की वजह से बहुत परेशानी हो रही है। एयरपोर्ट से घर आ रहे हैं। बहुत लंबा जाम लगा है। पता नहीं कब तक जाम में फंसे रहेंगे। एक घंटा से ज्यादा का समय हो गया है। किस चीज का जाम लगा है इस बारे में नहीं पता लेकिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहुल गांधी आ रहे हैं तो सड़क को क्यों जाम किया गया है।
ये भी जानें- राजस्थान में बड़ी वारदात, 2 बेटों की हत्या कर फांसी पर झूले पति-पत्नी; चौंकाने वाली है वजह
शिखा अरोड़ा ने कहा मैं छात्रा हूं मैं अपने घर जा रही हूं। सुबह निकले थे कि घर जल्दी जाएंगे, लेकिन अब काफी देरी हो रही है। राहुल गांधी संभल जा रहे हैं तो इसमें जाम लगाने की क्या जरूरत है।
कैलाश नाम के शख्स ने बताया है कि 25 मिनट हो गए हैं जाम में फंसे हुए हैं। जाम खुलेगा तभी हम जा पाएंगे। राजनीति के कारण किसी को अपनी रोटी सेंकनी है। इनकी राजनीति की वजह से जनता परेशान होती है।
वहीं, एक महिला अरुणा ने बताया है कि उत्तराखंड में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले हैं, लेकिन यहां पर जाम की वजह से काफी परेशानी हो रही है। आधा घंटा हो गया है, लेकिन जाम नहीं खुला है।
बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर कई रास्तों पर लंबा जाम लग गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। लोग काफी समय से जाम में फंसे हुए हैं। कुछ लोग जाम देखकर वाहन मोड़ ले रहे हैं।
इनपुटः आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited