सर्दी के कपड़े अभी से न संभालें, दिल्ली में ठंड के तेवर नरम नहीं पड़े

अभी जनवरी का महीना गुजरा भी नहीं है और दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी से ही सर्दी में गर्मी का एहसास होने लगा है। दिन में तेज धूप के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई लोगों ने गर्म कपड़े संभालने भी शुरू कर दिए हैं, लेकिन गर्म कपड़े संभालने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें।

सर्दियों के कपड़े संभालने का वक्त अभी नहीं आया

पिछले चार-पांच दिनों से दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप देखने को मिल रही है। कल यानी गुरुवार 23 जनवरी को हल्की बारिश के बावजूद यहां लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। इस बीच लोगों ने स्वैटर, जैकेट आदि सर्दी के कपड़ों से पीछा छुड़ाना भी शुरू कर दिया है। कहीं आपने भी सर्दी के कपड़ों को संभालना तो शुरू नहीं कर दिया? अगर कर दिया है तो सावधान! अभी सर्दी का एक और अटैक आने वाला है, इसलिए सर्दियों के कपड़े संभालने की जल्दबाजी न करें और कुछ दिन और रुकें।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर

राजधानी दिल्ली में बुधवार 22 जनवरी को 9.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, गुरुवार 23 जनवरी न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री जबकि आज यानी शुक्रवार 24 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री रहा। बुधवार को और गुरुवार को तापमान औसत से ज्यादा रहा, लेकिन आज शुक्रवार को न्यूनतम तापमान ने एक बार फिर गोता लगाया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मजबूत वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पूरे क्षेत्र में तापमान बढ़ा हुआ है।

बड़ी बात यह है कि दिल्ली में इस साल की सर्दियां पिछले 9 साल में सबसे गर्म रहीं। इस साल न तो दिल्ली-एनसीआर में कोई कोल्ड डे देखने को मिला और न ही शीत लहर जैसा कुछ दिखा। दिल्ली में साल 2017-18 के बाद पहली बार ऐसे हालात हैं। यहां पर रात का तापमान भी साधारण से ज्यादा ही रहा है।

End Of Feed