Hit and Run Case: दिल्ली के शालीमार बाग में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत

Hit and Run Case: दिल्ली के शालीमार बाग में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस के आलाअधिकारी पहुंचे हैं।

सांकेतिक फोटो।

Hit and Run Case: राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां हिट एंड रन के मामले में एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही, शालीमार बाग पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है।

तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, शालीमार बाग फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि हादसे के समय मौके पर मौजूद वाहन का पता लगाया जा सके। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

End Of Feed