Holi Special Trains: आज से पटरियों पर दौड़ेंगी 100 होली स्पेशल ट्रेनें , दिल्ली-आगरा और झांसी के लिए लंबी हुई वेटिंग लिस्ट
Holi Special Trains: होली का समय आते-आते पढ़ने या नौकरी के लिए दूसरे शहरों और राज्यों में गए लोग घर वापसी करने लगते हैं। इसे ध्यान में रखते हुई दिल्ली से झांसी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन सहित 100 विशेष ट्रेनों का संचालन आज से किया जा रहा है।
होली स्पेशल ट्रेन
Holi Special Trains: कई शहरों में होली का जश्न शुरू हो गया है। होली 25 मार्च की है, लेकिन इसका जश्न कई दिन पहले से देखने को मिल रहा है। बच्चे हों या बड़े सभी होली पर्व का बेसब्री से इंतजार करते हैं। रंग-गुलाल उड़ा कर रंगों के इस पर्व का जश्न मनाते हैं। होली के आने पर अलग-अलग स्थानों पर पढ़ने या नौकरी के लिए गए लोग घर वापसी करने लगते हैं, ताकि इस पर्व को अपने परिवार के साथ मिलकर मना सकें। होली को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा घर जाने वाले लोगों के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा कई ट्रेनों में एक से दो कोच भी बढ़ाए गए हैं।
सौ विशेष ट्रेनों का होगा संचालन
भारतीय रेलवे द्वारा झांसी-निजामुद्दीन होली स्पेशल ट्रेन सहित 100 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। बता दें कि इन ट्रेनों का संचालन आज यानी 23 मार्च से किया जा रहा है और ये विशेष ट्रेन 25 मार्च तक चलेगी। इसके अलावा 25 मार्च से 28 मार्च के बीच नई दिल्ल-आगरा कैंट एक्सप्रेस ट्रेन का भी संचालन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, आगरा रेल मंडल से प्रतिदिन करीब 350 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। ऐसे में अगर आप भी आगरा जाने की तैयारी कर रहें तो कई विशेष ट्रेनें ऐसी हैं जो आगरा से होते हुए अपने गंतव्य पहुंचेगी।
वेटिंग में ट्रेन टिकट
होली के चलते कई ट्रेनों की सेकंड क्लास, थर्ड क्लास एसी और स्लीपर क्लास कोच की बुकिंग 150 की वेटिंग में चल रही है। घर जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। त्योहार सोमवार को होने के कारण वीकेंड की छुट्टियों से पहले यात्री अपने घर जाने की तैयारी कर चुके हैं।
दो सौ बसों का संचालन
होली और यात्रियों को सुविधाओं को देखते हुए परिवहन निगम ने नियमित बसों के अलावा 200 अतिरिक्त बसों का संचालन करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही बसों के फेरों की संख्या को भी बढ़ाया गया है। बता दें कि क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल आइएसबीटी का निरीक्षण करने पहुंचे और उन्होंने यहां चालकों और परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू करने की जानकारी दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited