इन 5 स्थानों पर जाकर बुक कर सकते हैं 26 जनवरी परेड की टिकट, जानिए सभी के एड्रेस

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में हैं और इस साल 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की परेड का लुत्फ कर्तव्य पथ से लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। क्योंकि इसमें हम आपके लिए लेकर आए हैं टिकट से जुड़ी सभी जानकारी, जैसे टिकट किस मेट्रो स्टेशन या कहीं और मिल रही है। ऑनलाइन बुक कैसे करें आदि -

Republic Day Parade Tickets available Here.

गणतंत्र दिवस परेड की टिकट कैसे खरीदें

जनवरी का महीना आते ही देशवासी अगस्त की तरह ही देशभक्ति के रंग में रंगने लगते हैं। जिस तरह से 15 अगस्त को देश का स्वतंत्रता दिवस होता है उसी तरह 26 जनवरी को देश का गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन होता है। कर्तव्य पथ पर होने वाली इस परेड को देखने का सपना हर किसी का होता है। लेकिन परेड देखने के लिए वैलिड टिकट या पास की आवश्यकता होती है। भारत का रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) गणतंत्र दिवस के लिए टिकटों की बुकिंग करता है। इस बार भी रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के साथ ही अन्य आयोजनों के लिए भी टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। चलिए जानते हैं आप कैसे टिकट बुक कर सकते हैं।

किन आयोजनों के लिए टिकट खरीदें

रक्षा मंत्रालय ने अभी तीन आयोजनों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। इन तीनों आयोजनों के नाम यहां हैं -

  • गणतंत्र दिवस (Republic Day Parade) - 26 जनवरी
  • बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल (FDR Beating Retreat) 28 जनवरी
  • बीटिंग रिट्रीट (Beating Retreat) - 29 जनवरी

कब तक खरीद सकते हैं टिकट

टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। 2 जनवरी को शुरू हुई टिकटों की बिक्री 11 जनवरी तक चलेगी। टिकटों का हर दिन का कोटा होता है। टिकट बुक करने के लिए आपको सुबह 10 बजे काउंटर पर पहुंचना होगा या 9 बजे से ऑनलाइन बुक करना होगा।

ये भी पढ़ें - जब जम गया था राजस्थान, -7.4 डिग्री पहुंचा तापमान; जैसलमेर में -5.9 हुआ रिकॉर्ड

कितने रुपये की है एक टिकट

तीनों आयोजनों के लिए टिकट कितने की मिलेगी उसकी जानकारी यहां दी जा रही है -

  • गणतंत्र दिवस : रेग्युलर एंट्री के लिए 100 रुपये की टिकट और कुछ खास गेट पर एंट्री के लिए सिर्फ 20 रुपये की टिकट है।
  • बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल : 20 रुपये
  • बीटिंग रिट्रीट : 100 रुपये की टिकट

कहां से खरीदें टिकट

तीनों में से किसी भी कार्यक्रम के लिए आप टिकट खरीदना चाहते हैं तो आपको दिल्ली में इन 5 जगहों पर जाना पड़ेगा। सुबह जल्दी पहुंचकर यहां से आप टिकट खरीद सकते हैं। इन काउंटरों पर 2 से 11 जनवरी तक सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से 4.30 बजे तक टिकट खरीद सकते हैं।

  • सेना भवन के गेट नंबर 2 से
  • शास्त्री भवन गेट नंबर 3 के पास से
  • जंतर मंतर के मेन गेट से
  • प्रगति मैदान के गेट नंबर 1 से
  • राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 7 और 8 से।
ये भी पढ़ें - Central Government Holiday 2025: केंद्रीय कर्मचारियों को 2025 में मिलेंगी ये छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

टिकट बुक करने के लिए दस्तावेज

अगर आप ऑफलाइन टिकट बुक करवा रहे हैं तो आपको अपने साथ कुछ दस्तावेज लेकर जाना चाहिए, ताकि टिकट बुक करने में किसी तरह की समस्या न हो। अपना ऑरिजिनल फोटो आईडी लेकर जाएं और अगर टिकट मौजूद होगी तो आपको आसानी से मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें - Delhi Holiday 2025 List: दिल्ली में 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर, ये लिस्ट देखकर ही बनाएं प्लान

ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें?

अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है। नीचे बताए गए चरणों को अपनाएं और अपना टिकट ऑनलाइन ही बुक कर लें -

  • सबसे पहले आपको टिकट बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा।
  • अब उस कार्यक्रम को चुनें, जिसके लिए टिकट बुक करना चाहते हैं। जैसे गणतंत्र दिवस, बीटिंग रिट्रीट आदि।
  • वैरिफिकेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर और आईडी दर्ज करें।
  • जो भी टिकट आप बुक करना चाहते हैं, उसका पेमेंट करके टिकट बुकिंग की प्रोसेस को पूरा करें।
ये भी पढ़ें - कैसे पड़ा भोपाल का नाम, जानें राजा भोज से नवाबों और आधुनिक युग तक की पूरी कहानी

मोबाइल ऐप से भी टिकट बुक होता है

जी हां, आपने सही पढ़ा। आप मोबाइल ऐप से भी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको अपने मोबाइल पर आमंत्रण (Aamantran) को इंस्टॉल करना होगा। यह ऐप एंड्रॉयड प्लेस्टोर और IOS ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। इसके बाद सभी स्टेप को पूरा करके आप टिकट बुक सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited