इन 5 स्थानों पर जाकर बुक कर सकते हैं 26 जनवरी परेड की टिकट, जानिए सभी के एड्रेस

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में हैं और इस साल 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की परेड का लुत्फ कर्तव्य पथ से लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। क्योंकि इसमें हम आपके लिए लेकर आए हैं टिकट से जुड़ी सभी जानकारी, जैसे टिकट किस मेट्रो स्टेशन या कहीं और मिल रही है। ऑनलाइन बुक कैसे करें आदि -

गणतंत्र दिवस परेड की टिकट कैसे खरीदें

जनवरी का महीना आते ही देशवासी अगस्त की तरह ही देशभक्ति के रंग में रंगने लगते हैं। जिस तरह से 15 अगस्त को देश का स्वतंत्रता दिवस होता है उसी तरह 26 जनवरी को देश का गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन होता है। कर्तव्य पथ पर होने वाली इस परेड को देखने का सपना हर किसी का होता है। लेकिन परेड देखने के लिए वैलिड टिकट या पास की आवश्यकता होती है। भारत का रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) गणतंत्र दिवस के लिए टिकटों की बुकिंग करता है। इस बार भी रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के साथ ही अन्य आयोजनों के लिए भी टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। चलिए जानते हैं आप कैसे टिकट बुक कर सकते हैं।

किन आयोजनों के लिए टिकट खरीदें

रक्षा मंत्रालय ने अभी तीन आयोजनों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। इन तीनों आयोजनों के नाम यहां हैं -

  • गणतंत्र दिवस (Republic Day Parade) - 26 जनवरी
  • बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल (FDR Beating Retreat) 28 जनवरी
  • बीटिंग रिट्रीट (Beating Retreat) - 29 जनवरी
End Of Feed