Delhi News: सदर बाजार में दिवाली की खरीदारी पर मारामारी, भीड़ देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
दिल्ली के सदर बाजार से एक भयावह वीडियो सामने आया है। वीडियो में शॉपिंग के दौरान लोगों की अत्यधिक भीड़ दिख रही है। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस की व्यवस्था तक नहीं है, जिस पर लोगों ने सवाल उठाए हैं।
लोगों की भीड़ (Screengrab)
Delhi Sadar Bazar: देश भर में इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है। दुर्गा संपन्न हुआ है और दिवाली की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में लोग शॉपिंग के लिए जमकर बाहर निकल रहे हैं, लेकिन शॉपिंग के दौरान कुछ हैरान करने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं। दिल्ली के प्रसिद्ध सदर बाजार में दिवाली की शॉपिंग के लिए लोगों की अत्याधिक भीड़ उमड़ पड़ी। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग शॉपिंग के दौरान एक दूसरे से धक्का मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों की संख्या इतनी अधिक है कि कुछ अनहोनी भी हो सकती थी।
शॉपिंग के लिए मारामारी
वीडियो में देखा जा सकता है कि खरीदारी के लिए लोग एक दूसरे पर चढ़ रहे हैं। भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर स्थिति बिगड़ती है तो भगदड़ तक मच सकती है और फिर बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया है, जो 13 अक्टूबर का बताया जा रहा है।
पुलिस पर उठे सवाल
सदर बाजार में भीड़ इतनी है कि दुकानदार तक किनारे हो जा रहे हैं। इसे संभालना मुश्किल हो रहा है। लोग इसे लेकर दिल्ली पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग एक दूसरे को पीछे धकेलते हुए दिख रहे हैं। लोग इसलिए दिल्ली पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि सदर बाजार जैसे जगह पर व्यवस्था इतनी खराब है। लोगों का कहना है कि यहां हमेशा भीड़ होती है, लेकिन रविवार को ज्यादा लोग पहुंचते हैं, ऐसे में यहां उस हिसाब की तैयारी होनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Maharashtra Holiday 2025 List: महाराष्ट्र में साल 2025 की छुट्टियों की लिस्ट
आज का मौसम, 23 December 2024 IMD Winter Weather Forecast Highlight: यूपी-उत्तराखंड में आज बारिश के आसार, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी
राजस्थान के कोटपूतली में 150 फीट गहरी बोरवेल में गिरी बच्ची, बचाव अभियान जारी
भुवनेश्वर में सनसनीखेज घटना, महिला का अपहरण; दोस्त की बेरहमी से पिटाई
मुजफ्फरनगर में 32 साल बाद खुला शिव मंदिर, बाबरी विध्वंस के समय से पड़ा था बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited