पेरिस से महंगा हुआ दिल्ली-पटना हवाई टिकट, छठ मनाने पटना जाएं या पेरिस!
आज से चार दिन का छठ पर्व शुरू हो गया है। विशेषतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार का यह बड़ा त्योहार है। इस अवसर पर हर कोई अपनों के साथ त्योहार मनाना चाहता है। ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं और हवाई टिकट चार-पांच गुना तक महंगे हो गए हैं। दिल्ली से पटना का हवाई टिकट दिल्ली से पेरिस के टिकट के बराबर है।
छठ पर हवाई जहाज के टिकट के दाम सातवें आसमान पर
छठ पर्व शुरू हो चुका है। कुछ लोग आज भी जल्दी-जल्दी में अपने घर पहुंचना चाहते हैं, ताकि अपने परिजनों के साथ चार दिन तक चलने वाले इस त्योहार का लुत्फ ले सकें। ट्रेनों में सीटें मिल नहीं रही हैं, स्पेशल ट्रेनों के टिकट भी पलक झपकते ही खत्म हो जाती हैं। ऐसे में एक विकल्प जो बचता है वह फ्लाइट का है। कुछ लोग हवाई जहाज से घर जाना चाहते हैं, उन्हें टिकट के आसमान छू रहे दाम परेशान कर रहे हैं। आज अगर आप दिल्ली से पटना जाना चाहें तो टिकट पांच गुना तक महंगी हो चुकी है। टिकट कितनी महंगी है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पटना की आज की टिकट और पेरिस के लिए कल की टिकट के दाम लगभग बराबर हैं। हालांकि, दोनों में में कोई तुलना नहीं है। छठ मनाने के लिए जिसे पटना जाना है वह पटना ही जाएगा, पेरिस जाकर तो छठ नहीं मना सकते।
विशेषतौर पर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए छठ बहुत बड़ा त्योहार है। इस अवसर पर लोग जैसे-तैसे अपने घर पहुंचना चाहते हैं। दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू जैसे शहरों से यूपी बिहार के लिए ट्रेनों में जगह नहीं मिलती है। कई यात्री तो स्टेशन पर ही ही रात गुजारते हैं। भीड़भाड़ की वजह से कई बार हादसे भी हो जाते हैं। सरकार इस भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को त्योहार पर घर तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाती हैं, लेकिन वो भी नाकाफी ही साबित होती हैं।
ये भी पढ़ें - स्टेयरिंग पर हाथ रखते ही पहुंच जाएंगे मसूरी की वादियों में, इसी महीने खुलने वाला है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे
प्रीमियम ट्रेनों में टिकट महंगा, फिर भी जगह नहीं
इस साल भी रेलवे ने छठ पूजा (Chhath puja 2024) के लिए कई स्पेशल और प्रीमियम ट्रेनें चलाई हैं। इन प्रीमियम ट्रेनों में आम ट्रेनों के मुकाबले किराया काफी ज्यादा है। पटना सहित देश के तमाम बड़े शहरों तक अब हवाई सेवाएं उपलब्ध हैं। ऐसे में लोग जल्द से जल्द घर पहुंचने के लिए हवाई यात्रा के विकल्प को भी खोज रहे हैं। लेकिन छठ पूजा के लिए दिल्ली से पटना का हवाई जहाज का टिकट दिमाग चकरा देने वाला है।
अगर आप आज यानी मंगलवार 5 नवंबर को दिल्ली से पटना जाना चाहें तो आपको 14 हजार से 25 हजार के बीच हवाई टिकट लेनी होगी। छठ के लिए टिकटों डिमांड इस कदर बढ़ी है कि हवाई जहाज का किराया 4-5 गुना तक बढ़ गया है। अगर आप 20 दिन बात कि टिकट लेंगे तो यह सिर्फ 4100 में मिल जाएगी।
पेरिस से महंगा टिकट पटना का
लोग अपनों के साथ रहकर त्योहार मनाना चाहते हैं और इसी बात का फायदा एयरलाइंस कंपनियां उठा रही हैं। दिल्ली से पटना के सिर्फ पौने दो घंटे के हवाई सफर के लिए यात्रियों से 25 हजार रुपये तक किराया लिया जा रहा है। जबकि आप कल यानी बुधवार 6 नवंबर को पेरिस के लिए सिर्फ 28 हजार रुपये में टिकट बुक करवा सकते हैं। यही नहीं 7 नवंबर को पैरिस जाना चाहें तो हवाई किराया पटना से भी कम यानी लगभग 21 हजार रुपये है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ की फेमस डिश कौन सी हैं, 8 जायके सबकी जुबां पर
दुबई से दोगुना टिकट पटना का
अगर आज ही यानी मंगलवार 5 नवंबर को ही आप दिल्ली से दुबई की हवाई टिकट (Delhi to Dubai Air Ticket Price) खरीदना चाहें तो यह आपको सिर्फ करीब 16 हजार रुपये में मिल जाएगी। कल यानी बुधवार 6 नवंबर को तो आप 11 हजार रुपये से कम की टिकट में दुबई कि हवाई टिकट कटवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें - ऐसा शहर, जहां 1900 पहुंच गया AQI; हर सांस के साथ तेजी से छोटी हो रही जिंदगी की डोर
ऐसे मनाया जा रहा चार दिन का छठ- आज यानी मंगलवार 5 नवंबर को नहाय-खाय है
- कल यानी बुधवार 6 नवंबर को खरना होगा
- वीरवार 7 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा
- शुक्रवार 8 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ-पूजा का समापन होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited