VIDEO: बाल-बाल बचा बाइक सवार, धूल भरी आंधी के चलते गिरा विशालकाय पेड़; मौके पर लगी भारी भीड़

Delhi Massive Dust Storm: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। कई इलाकों में गरज-चमक के साथ धूल भरी आंधी चल रही है। साथ ही कुछ इलाकों में हुई बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी की तपिश से फौरी राहत दी है। इस बीच, एलएनजेपी अस्पताल के सामने एक विशालकाय पेड़ की चपेट में आने-आने से एक बाइक सवार बाल-बाल बच गया।

Delhi Bike Tree Accident

दिल्ली में धूल भरी आंधी

Delhi Massive Dust Storm: जाको राखे साइयां मार सके नाकोई, यह कहावत एक बार फिर से सच साबित हुई है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की शाम को जबदस्त धूल भरी आंधी आई जिसकी वजह से पेड़ों की टहनियां तक टूट गईं। ऐसा ही एक वाकया सेंट्रल दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) के ठीक सामने से आया जहां पर एक विशालकाय पीपल का पेड़ सड़क के बीचो-बीच गिरा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पेड़ के नीचे एक बाइक सवार बाइक पर बैठा हुआ था। जैसे ही उसने पेड़ गिरने की आवाज सुनी वह बाइक से नीचे उतरा और महज कुछ क्षणों में वह विशालकाय पेड़ उसकी बाइक पर जा गिरा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी, गरज-चमक के साथ कई इलाकों में बूंदाबांदी; 15 विमानों के रूट डायवर्ट

बाल-बाल बची जान

समाचार एजेंसी एएनआई ने मौके का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अगर पलभर की भी देरी होती तो शायद बाइक सवार की जान जा सकती थी। बाइक सवार का नाम एहसान उल हक बताया जा रहा है, जो एलएनजेपी अस्पताल में अपने रिश्तेदार को देखने के लिए आया था।

एहसान उल हक जैसे ही एलएनजेपी अस्पताल के गेट पर खड़े हुए ठीक उसी वक्त जोरदार आंधी आई और पेड़ गिरने लगा। ऐसे में वह अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन बाइक विशालकाय पेड़ की चपेट में आ गई। घटना के तत्काल बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। राहगीरों ने बाइक के ऊपर से पेड़ को हटाने में मदद भी की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited