'चांद निकल आया है, मुझे बीवी के पास जाना है..' दिल्‍ली के ट्रैफिक में फंसे बेबस पति ने पुलिस से कुछ यूं लगाई फरियाद

Delhi Police: करवा चौथ का ये पर्व विवाहित हिंदू महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन उत्‍तर भारत की अधिकांश पत्नियां सारा दिन निर्जला उपवास करने के बाद रात में चंद्रमा को देखकर उसकी पूजा कर व्रत खोलती हैं।

​Karwa Chauth 2023, Delhi Police, Delhi Traffic Jam, Delhi Traffic Update, Delhi Latest News

दिल्‍ली के ट्रैफिक की फोटो। (सांकेतिक फोटो)

Delhi Police: देश भर में एक नवंबर की रात को करवा चौथ का त्‍योहार मनाया गया। इसी बीच एक दिल्‍ली पुलिस के एक ऐसा फोन कॉल आया जिस पर शख्‍स की समस्‍या सुनकर पुलिसकर्मी भी कन्‍फ्यूज हो गए कि, वे हंसे या समस्‍या हल करें। दरअसल, बुधवार की रात ट्रैफिक में फंसे दिल्ली के एक व्यक्ति ने मदद के लिए कॉल कर कहा कि, 'उसे घर जल्‍दी पहुंचना है क्‍योंकि चांद निकल आया है और उसकी पत्‍नी को व्रत खोलना है।'

कल मनाया गया त्‍योहार

बता दें कि, करवा चौथ का ये पर्व विवाहित हिंदू महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन उत्‍तर भारत की अधिकांश पत्नियां सारा दिन निर्जला उपवास करने के बाद रात में चंद्रमा को देखकर उसकी पूजा कर व्रत खोलती हैं। वहीं बहुत से घरों में पति द्वारा पत्‍नी को जल ग्रहण करवाकर व्रत तुड़वाने की परंपरा भी है।

ऐसे समझें मामला

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा पुलिस स्टेशन में ये अजीबोगरीब मामला आया। इसे सुनने के बाद पुलिसकर्मी उस वक्‍त चकित रह गए जब ट्रैफिक में फंसे एक परेशान पति से जाम खुलवाने की बात कही। ट्रैफिक में फंसे पति ने कहा 'चांद निकल आया है और उसे अपनी पत्नी के पास घर जाना है और ट्रै‍फिक जाम लगा है।' बताते हैं कि, कॉलर समालखा फ्लाईओवर के पास फंस गया था, उसके फोन करने के बाद मदद के लिए दो पुलिसकर्मियों को भेजा गया।

बाजारों में भी रही भीड़

सीएआईटी की एनसीआर इकाई के संयोजक सुशील कुमार जैन ने बताया है कि, बुधवार को करवा चौथ के मद्देनजर बाजारों में काफी ज्‍यादा भीड़ देखने को मिली। इस दिन आभूषणों से लेकर कपड़े, श्रृंगार सामग्री से लेकर पूजा कैलेंडर और करवा (बर्तन), छलनी, दीपक, फूलों की छड़ें और अन्य संबंधित सामग्री जैसे पूजा के सामान तक सब कुछ करवा चौथ से पहले के दिनों में खरीदा गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited