Delhi Crime News: अलीपुर में खून की होली, पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या

दिल्ली के अलीपुर में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अलीपुर में महिला की हत्या।

Delhi Crime News: दिल्ली के अलीपुर में सोमवार को खून की होली खेली गई, जहां पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और हत्या के बाद पति फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

परिवार ने साथ किया था होलिका दहन

जानकारी के अनुसार, मृतक महिला आरती (30) अपने दो बच्चों के साथ बलधारी कॉलोनी रहती थी। कल देर रात परिवार के सभी लोगों ने साथ में होलिका दहन किया और सोने चले गए। इसके बाद सोमवार यानी की होली वाले दिन सुबह-सुबह महिला के कमरे से बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।

पति पर लगा हत्या का आरोप

बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के बाकी सदस्य उसके कमरे तक पहुंचे, जहां महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। महिला की तेज धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या की गई थी। इसकी जानकारी महिला के मायके वाले को दी गई। मायके वालों ने महिला की हत्या के आरोप उसके पति पर लगाया है।

End Of Feed