IFSEC इंडिया एक्सपो के 16वें संस्करण का भव्य उद्घाटन, दुनिया को सुरक्षा तकनीक मुहैया कराने पर चर्चा जारी

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान पर विश्वभर में सुरक्षा तकनीक बढ़ाने के उद्देश्य से इंडिया एक्सपो का भव्य उद्घाटन हुआ है। इस आयोजन में 30 से अधिक प्रतिष्ठित पैनलिस्ट, वक्ता और प्रभावशाली हस्तियां शामिल हैं।

इंडिया एक्सपो का भव्य उद्घाटन

नई दिल्ली: इंटरनेशनल फायर एंड सिक्योरिटी एग्जीबिशन एंड कॉन्फ्रेंस (आईएफएसईसी) इंडिया एक्सपो का आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में गुरुवार से शुरू हो गया। दक्षिण एशिया के सबसे बड़े इस इलेक्ट्रॉनिक, औद्योगिक और होमलैंड सिक्योरिटी सम्मेलन में बारह हजार से ज्यादा प्रतिनिधि और विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। भारत में इंफॉर्मा मार्केट्स इसे आयोजित कर रही है। 7 से 9 दिसंबर तक राजधानी के प्रगति मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बदलती चुनौतियों के बीच सुरक्षा और देश की जरूरतों पर फोकस किया जाएगा।

संबंधित खबरें

300 से अधिक ब्रांडों की भागीदारीगौरतलब है की सुरक्षा मार्केट 28 फीसदी की बढोतरी के साथ इस साल इसमें 20 से अधिक देशों के 300 से अधिक ब्रांडों की भागीदारी है। इसमें 12 हजार उद्योग खरीदारों, निर्णय निर्माताओं, सरकारी अधिकारियों, पीएसयू, सीएसओ, समाधान इंटीग्रेटर्स और प्रमुख अंतिम-उपयोगकर्ता भाग ले रहे हैं। यह वीडियो निगरानी, बायोमेट्रिक्स और आरएफआईडी, एक्सेस कंट्रोल, एआई, आईओटी, सुरक्षित शहर, सूचना सुरक्षा, जीपीएस सिस्टम, वीडियो एनालिटिक्स और इंटेलिजेंट बिल्डिंग सहित उत्पादों और समाधानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए सुरक्षा पेशेवरों के लिए 360 डिग्री के समाधान पर केंद्रित है।

संबंधित खबरें

इंडिया एक्सपो का भव्य उद्घाटन

तस्वीर साभार : Times Now Digital
संबंधित खबरें
End Of Feed