15 अप्रैल को खुलेगा IGI का टर्मिनल-1, जानें प्रेयर रूम और स्मार्ट वॉशरूम सहित क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी यहां
विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 जल्द ही खुलने वाला है। इस दौरान टर्मिनल 2 की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके चलते टी-2 की सभी फ्लाइट्स टी-1 से संचालित की जाएंगी। यह अब पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। यहां कई योगा एरिया से लेकर प्रेयर रूम तक कई सुविधाएं हैं।


IGI का टर्मिनल-1
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 का उद्घाटन 15 अप्रैल को होगा। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पिछले साल जून में इसी टर्मिनल की छत गिरी थी। इसके बाद इसे बंद कर फिर से निर्माण किया गया है। अब यह नए रूप में दिखेगा। आइए जानते हैं टर्मिनल-1 की खासियत के बारे में।


ईको-फ्रेंडली डिजाइन
एयरपोर्ट के इस टर्मिनल को पर्यावरण को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। ये टर्मिनल ग्रीन बिल्डिंग है, जिसमें प्राकृतिक प्रकाश के साथ पर जोर दिया गया है, साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की पहल की गई है। प्राकृतिक प्रकाश ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र को रोशन करेगा। देशभर के पारंपरिक और लोककला चित्र पूरे टर्मिनल में लगा गए हैं।
ये हैं सुविधाएं
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने यात्रियों की सहूलियत के लिए टर्मिनल के क्षेत्र को 55,740 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 206,950 वर्ग मीटर किया है। इस टर्मिनल में 29 एंट्री गेट के साथ शॉपिंग और डाइनिंग एरिया, प्रेयर रूम, योगा एरिया, लाउंज, और स्मार्ट वॉशरूम भी बनाए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीकों से लैस
यात्रियों की सुविधा और उनके सफर को आसान बनाने के लिए यहां अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। यहां के सभी एंट्री गेट्स फेस रिकग्निशन सिस्टम आधारित डिजियात्रा सुविधा से टर्मिनल-1 के सभी प्रवेश द्वार लैस है। इससे सुरक्षा में मदद मिलेगी।
सुरक्षा जांच में तेजी
सुरक्षा जांच को तेज और आसान बनाने के लिए 20 ऑटोमेटेड ट्रे रिट्राइवल सिस्टम लगाए गए हैं। साथ ही टर्मिनल में 70 मीटर लंबाई के 10 बैगेज रीक्लेम कैरोसिल भी होंगे। बैगेज हैंडलिंग क्षमता को 3,240 बैग प्रति घंटा से बढ़ाकर 6,000 बैग प्रति घंटा किया गया है। सुविधाओं में 20 ऑटोमैटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम (ATRS) और 36 सेल्फ बैगेज ड्रॉप (SBD) कियोस्क शामिल हैं।
टर्मिनल 2 कीस जिम्मेदारियां शिफ्ट
IGI एयरपोर्ट पर अभी तीन टर्मिनल हैं। इनमें टर्मिनल 1 व टर्मिनल 2 का इस्तेमाल सिर्फ घरेलू उड़ानों के लिए होता है। टर्मिनल 2 से इस समय इंडिगो और अकासा एयर की करीब 270 उड़ानें होती हैं। रोजाना यहां करीब 46 हजार यात्रियों का आना-जाना होता है। करीब 40 साल पुराने टर्मिनल 2 में चल रहे मरम्मत के कारण ये सभी उड़ानें अब टर्मिनल 1 से संचालित होंगी।
IPL 2025 के बाद इन 5 खिलाड़ियों की हो सकती है CSK से छुट्टी
क्या टॉप 2 से बाहर रहकर भी RCB जीत सकती है IPL 2025?
ऐसे तो वो 22 साल में रिटायर हो जाते... धोनी का ये आखिरी बयान विराट को समझना चाहिए
तैयार है चेन्नई का मास्टर प्लान, जुड़ने वाला है CSK ये बड़ा नाम
नूर अहमद ने CSK के लिए डेब्यू सीजन में रचा इतिहास
IRCTC Tour Package: एकसाथ घूम आएं हरिद्वार, नैनीताल और ऋषिकेश, सिर्फ इतना होगा खर्चा
Viral Photo: फास्ट फूड के शौकीन शख्स ने घटाया 124 kg से ज्यादा वजन, बताया किस आदत ने बदल दी उसकी जिंदगी
Vat Savitri Rangoli Designs 2025: वट सावित्री व्रत के दिन बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, सजेगा घर का आंगन तो सब करेंगे तारीफ
Mehndi Designs For Vat Savitri 2025: गोरे हाथों में रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें वट सावित्री पूजा के लेटेस्ट और Easy Mehndi Design
Happy Vat Savitri Vrat 2025 Hindi Wishes: सुहागिन सहेलियों को आज सुहाग पर्व पर को ऐसे करें विश, भेजें वट सावित्री की हार्दिक शुभकामनाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited