गैस कनेक्शन काटने वाले मैसेज पर IGL ने ग्राहकों को किया अलर्ट, आप भी हो जाएं सावधान

साइबर अपराधियों ने आईजीएल उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन काटने का फेक मैसेज भेजना शुरू कर दिया है। इस पर आईजीएल का बयान सामने आया है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

सांकेतिक फोटो।

देश में साइबर अपराध के विभिन्न हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। अब साइबर जालसाजों ने गैस कनेक्शन काटने का फर्जी मैसेज भेजना शुरू कर दिया है और इसके नाम पर स्कैम में लोगों को फंसा कर अकाउंट खाली कर रहे हैं। इसे लेकर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने अपने उपभोक्ताओं को अलर्ट किया है।

साइबर स्कैम में फंस रहे ग्राहक

साइबर अपराधियों द्वारा ऐसे स्कैम किए जाने को लेकर आईजीएल ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ साइबर जालसाजों द्वारा धोखाधड़ी वाले संदेश भेजे जा रहे हैं, जिसमें वे ग्राहकों के पिछले महीने के बिल को अपडेट न किए जाने के कारण आज रात तक गैस की आपूर्ति बंद करने की धमकी दे रहे हैं। वे ऐसे धोखाधड़ी वाले संदेशों में दिए गए नंबरों पर आईजीएल अधिकारी को कॉल करने के लिए भी कह रहे हैं।

ग्राहकों को किया गया अलर्ट

आईजीएल की ओर से कहा गया है कि कृपया ऐसे संदेशों पर ध्यान न दें और उनमें दिए गए नंबरों पर कॉल न करें। साथ ही ऐसे संदेशों में दिए गए लिंक या नकद के माध्यम से कभी भी भुगतान न करें। अपने बिलों का भुगतान केवल IGL अधिकृत चैनलों के माध्यम से करें।
End Of Feed