Delhi NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर में इस वीकेंड बारिश होगी या नहीं, जानें IMD का ताजा अपडेट
Delhi NCR Weather Today : आईएमडी का कहना है कि दिल्ली जैसा मौसम उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में देखने को मिल सकता है। इससे पहले रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर ने कहा था कि दिल्ली के नरेला, करावल नगर, सीमापुरी, विवेक विहार, प्रीत विहार, सफदरजंग, लोधी रोड, नेहरू स्टेडियम और कालकाजी में मध्यम से तीव्र बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान।
Delhi NCR Weather : पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एवं एनसीआर में जारी उमस एवं गर्मी से लोगों को को थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को दिल्ली एवं एनसीआर के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि दिल्ली में अगले कुछ दिन तक कुछ अंतराल पर बारिश होगी। IMD के मुताबिक दिल्ली में आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड होने की उम्मीद है।
एनसीआर में भी हो सकती है बारिश
आईएमडी का कहना है कि दिल्ली जैसा मौसम उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में देखने को मिल सकता है। इससे पहले रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर ने कहा था कि दिल्ली के नरेला, करावल नगर, सीमापुरी, विवेक विहार, प्रीत विहार, सफदरजंग, लोधी रोड, नेहरू स्टेडियम और कालकाजी में मध्यम से तीव्र बारिश हो सकती है। केंद्र ने गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ सहित एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया।
इस वीकेंड जोर पकड़ेगा मानसून
आईएमडी ने बुधवार को अपने अनुमान में कहा कि अगले पांच-छह दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में थोड़े-थोड़े अंतराल में बारिश हो सकती है। बारिश का यह सिलसिला सप्ताहांत से जोर पकड़ेगा। आईएमडी ने गुरुवार के लिए मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी। विभाग का कहना है कि शुक्रवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है और आसमान में बादल छाए रहेंगे।
4 अगस्त को दिल्ली में हो सकती है अच्छी बारिश
मौसम का अनुमान लगाने वाली निजी कंपनी स्काईमेट का कहना है कि दिल्ली और एनसीआर में अगले दो से तीन दिनों तक अच्छी बारिश हो सकती है। चार अगस्त को दिल्ली में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। छह अगस्त को हल्की बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited