Delhi Weather News: दिल्ली में गर्मी का सितम जारी, अभी और बढ़ेगा तापमान; अलर्ट जारी

दिल्ली में गर्मी का सितम जारी है। गर्मी से लोग पसीने-पसीने हो रहे हैं और फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। आईएमडी ने आने वाले दिनों को लेकर चेतावनी जारी की है।

सांकेतिक फोटो।

Delhi Weather News: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी बढ़ने लगी है। वजह है तापमान का बढ़ना। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) कहा है कि राजधानी दिल्ली में गुरुवार का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा। आईएमडी ने बताया कि आने वाले दिनों में हीट वेव की स्थिती देखने को मिलेगी।

दिल्ली में गर्मी से राहत नहीं

आईएडी ने बताया कि अभी दो हफ्ते तक गर्मी की यही स्थिति रहने वाली है। उसने बताया कि दिल्ली में 15 अप्रैल के बाद से 40 से 42 डिग्री तक तापमान पहुंच जाएगा। इसके साथ ही इस हफ्ते तक 38 डिग्राी सेल्सियस रहने की संभावना है। कमोबेश पूरे उत्तर भारत की स्थिती कुछ ऐसी ही रहने वाली है।

दिल्ली तापमान।

मई में शीर्ष पर रहेगा तापमान

इसके अलावा आईएडी ने मई महीने को लेकर भी चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने बताया कि मई में 45 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच जाएगा, जो काफी भयावह है। तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही पूरे उत्तर भारत में गर्मी सताएगी और दिन प्रति दिन गर्मी बढ़ेगी।

End Of Feed