मौसम विभाग की चेतावनी! उत्तर-पश्चिम भारत में दोगुनी लू चलने की आशंका, कई शहरों का पारा पहुंचा 40 पार

इस बार गर्मी ने मार्च से ही असर दिखाना शुरू कर दिया है। कई शहरों में पारा 40 के भी पार जा चुका है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से एक और दिक्कत भरी खबर आई है। मौसम विभाग ने इस गर्मी में दोगुनी लू चलने की आशंका जताई है।

IMD warns of double heatwave days in Northwest India

इस गर्मी उत्तर भारत में डबल हीटवेव

इस बार की सर्दियों को लेकर लोगों में संतोष कम दिखा। कई लोगों की शिकायत रही कि गर्मी इस बार जल्दी आ गई है। इसी के साथ ये भी कयास लगाए गए कि शायद इस बार गर्मी कुछ तेज पड़े। मौसम ने अपना असर मार्च से ही दिखाना शुरू कर दिया है। कई राज्यों के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने लू की चेतावनी जारी की। कई शहरों का तापमान अब चालीस के पार जा चुका है। ऐसे में उत्तर भारत के लिए IMD की तरफ से एक और चिंताजनक खबर आई है।

IMD ने इस बार उत्तर-पश्चिम भारत में लू चलने के दिनों की संख्या लगभग दोगुनी होने का अनुमान लगाया है। IMD की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि आमतौर पर, इस क्षेत्र में एक मौसम में पांच से छह लू के दिन दर्ज किए जाते हैं, लेकिन इस साल, इस बार लू के 10 से 12 दिनों तक चलने की आशंका है। जो सामान्य से दोगुना है।

हालांकि मौसम विभाग ने अब तक ये नहीं बताया कि यह साल 2024 से अधिक गर्म होने वाला है या नहीं। 2024 भारत का अब तक का सबसे गर्म साल रहा था। पिछले साल, देश में 554 हीटवेव वाले दिन रहे।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अनुमान लगाया है कि उत्तर भारत में और अधिक गर्मी पड़ेगी। दिल्ली और उसके पड़ोसी क्षेत्रों में 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। हालांकि, राजस्थान से धूल उड़ाने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट की भी संभावना जताई गई है। 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ये हवाएं अगले तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में चलेंगी, जिससे मौसम धूल भरा और शुष्क हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited