दो दिन बारिश का अलर्ट, कड़ाके की ठंड को और भी भीषण बनाएगी आसमान से गिरती बूंदें
बारिश आएगी और ठंड बढ़ाएगी! जी हां, उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है और अब नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की खबर है। इस नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जहां पहाड़ों में ताजा बर्फबारी होने की उम्मीद है, वहीं मैदानी इलाकों में शीत लहर के और प्रचंड होने की संभावना है। तैयार रहें अगले दो-तीन दिन में बारिश ठिठुरन और भी बढ़ा सकती है।
अगले दो दिन में बारिश की आशंका
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों में बर्फबारी और तराई के इलाकों में कोहरे की मोटी चादर के कारण लोग घरों में ही ठिठुरने को मजबूर हैं। गंगा-यमुना के मैदानी इलाकों में इन दिनों सूर्य के दर्शनों के लिए लोग तरस रहे हैं। जिस दिन सूर्य-नारायण दिखते भी हैं, उस दिन भी धूप में गर्माहट नहीं होती। तापमान गोते लगाकर शून्य की तरफ बढ़ रहा है। इस ठंड के बीच एक और डराने वाली खबर बारिश को लेकर आई है। जी हां, कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड का प्रकोप और भी बढ़ सकता है।
यहां होगी बर्फबारी
कल यानी शुक्रवार 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) आ रहा है, जो पूर्व दिशा से चलने वाली पूर्वा के साथ मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ाएगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD)ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। यह बारिश या बर्फबारी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के बड़े इलाकों में हो सकती है।
यहां बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी भारत और उससे जुड़े सेंट्रल इंडिया के कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 11 जनवरी को और उत्तराखंड में 11 व 12 जनवरी को गरज के साथ बारिश हो सकती है। राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार 11 जनवरी को ओले गिरने की भी संभावना है।
दक्षिण भारतीय राज्यों में मौसम की चाल
एक तरफ उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और बारिश व बर्फबारी से इसके और बढ़ने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारतीय राज्यों में भी मौसम के अलग ही रंग देखने को मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्वी हिस्से और उत्तर तमिलनाडु में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इन चक्रवाती हवाओं के दबाव में आगामी 11 और 12 जनवरी यानी शनिवार-रविवार को तमिलनाडु में बारिश हो सकती है। तमिलनाडु के अलावा पुडुचेरी में भी 11-12 जनवरी को गरज के साथ हल्की बारिश और बिजली कड़क सकती है।
शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार 9 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और पंजाब में शीत लहर की चेतावनी जारी की हुई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफराबाद में आज और कल यानी 9 और 10 जनवरी के लिए शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है।
यहां घने कोहरे की चेतावनी
कल यानी शुक्रवार 10 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के साथ दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा हो सकता है। कोहरे के कारण यहां के कई इलाकों में विजिब्लिटी काफी कम हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited