दो दिन बारिश का अलर्ट, कड़ाके की ठंड को और भी भीषण बनाएगी आसमान से गिरती बूंदें

बारिश आएगी और ठंड बढ़ाएगी! जी हां, उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है और अब नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की खबर है। इस नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जहां पहाड़ों में ताजा बर्फबारी होने की उम्मीद है, वहीं मैदानी इलाकों में शीत लहर के और प्रचंड होने की संभावना है। तैयार रहें अगले दो-तीन दिन में बारिश ठिठुरन और भी बढ़ा सकती है।

अगले दो दिन में बारिश की आशंका

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों में बर्फबारी और तराई के इलाकों में कोहरे की मोटी चादर के कारण लोग घरों में ही ठिठुरने को मजबूर हैं। गंगा-यमुना के मैदानी इलाकों में इन दिनों सूर्य के दर्शनों के लिए लोग तरस रहे हैं। जिस दिन सूर्य-नारायण दिखते भी हैं, उस दिन भी धूप में गर्माहट नहीं होती। तापमान गोते लगाकर शून्य की तरफ बढ़ रहा है। इस ठंड के बीच एक और डराने वाली खबर बारिश को लेकर आई है। जी हां, कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड का प्रकोप और भी बढ़ सकता है।

यहां होगी बर्फबारी

कल यानी शुक्रवार 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) आ रहा है, जो पूर्व दिशा से चलने वाली पूर्वा के साथ मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ाएगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD)ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। यह बारिश या बर्फबारी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के बड़े इलाकों में हो सकती है।

End Of Feed