पहली बार ड्रोन के जरिए खून की थैलियां बांटने का सफल ट्रायल, इस शहर में आजमाया गया, देखें VIDEO

​ड्रोन के जरिए इस आधुनिक तरीके से रक्त पहुंचाने की व्यवस्था शुरू होने पर मरीजों और उनके परिजनों को बहुत मदद मिलेगी।

ड्रोन के जरिए रक्त की थैलियां बांटने का सत्यापन

Blood Bags Delivered By Drones: भारत में पहली बार परिवहन के पारंपरिक तरीके को दरकिनार कर ड्रोन के जरिए रक्त की थैलियों को बांटने का आज सत्यापन किया गया। पहली बार राजधानी दिल्ली में इसे आजमाया गया। ड्रोने के जरिए रक्त की थैली को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया गया।

10 यूनिट रक्त भेजा गया

उद्घाटन उड़ान में द गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (GIMS) और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) से पूरे रक्त के नमूनों की 10 यूनिट लीं। यह ड्रोन नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (JIIT) द्वारा विजुअल लाइन ऑफ साइट में थी।

End Of Feed