G20 Summit: दिल्ली सरकार के ऑफिस 8, 9 और 10 सितंबर को रहेंगे बंद, स्कूलों में भी छुट्टी

G-20 Summit in Delhi: सितंबर के महीने में 8, 9 और 10 तारीख को छुट्टी घोषित की गई है, दिल्ली सरकार ने G-20 के मद्देनजर फैसला लिया गया है।

दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी। शहर के सभी स्कूल, साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (MCD) के कार्यालय अब तीन दिन तक बंद रहेंगे। अधिकारी ने बताया, 'मुख्य सचिव नरेश कुमार ने पुलिस के प्रस्ताव से संबंधित फाइल मंजूरी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास भेजी थी। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद इसे उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।'

आगामी जी-20 समिट को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर अवकाश घोषित करने की सिफारिश की थी, जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूरी दे दी है। सम्मेलन के मद्देनजर नयी दिल्ली पुलिस जिले में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।

End Of Feed