Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस से पहले बढ़ने लगी पुलिस की पहरेदारी, दिल्ली में लगे वांछित आतंकियों के पोस्टर

Independence Day 2024 : राजधानी दिल्ली के इलाकों में वांछित आतंकियों के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं। सब इंस्पेक्टर कोमल ने कहा कि खान मार्केट दिल्ली का संवेदनशील इलाका है। इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए हम यहां वांछित आतंकियों के पोस्टर लगा रहे हैं।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है।

मुख्य बातें
  • इस बार अपना 78 स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाएगा देश
  • लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
  • अभेद्य होगी दिल्ली की सुरक्षा, परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा

Independence Day 2024 : देश इस बार 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री का संबोधन होगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। साथ-साथ दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। पुलिस एहतियाती कदम उठा रही है। इसी क्रम में राजधानी दिल्ली के इलाकों में वांछित आतंकियों के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं। सब इंस्पेक्टर कोमल ने गुरुवार को कहा कि खान मार्केट दिल्ली का संवेदनशील इलाका है। इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए हम यहां वांछित आतंकियों के पोस्टर लगा रहे हैं।

बांग्लादेशी अपराधियों की पहचान हो रही

बांग्लादेश के घटनाक्रम को देखते हुए दिल्ली में इस बार विशेष सावधानी बरती जा रही है। दिल्ली पुलिस के आयुक्त संजय अरोड़ा ने बुधवार को अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। साथ ही दिल्ली में अपराध संलिप्त रह चुके बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए भी कहा गया है। लाल किले और उसके आस-पास कई स्तरों में सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है।

पड़ोसी राज्यों के सहयोग की सराहना की

पुलिस कमिश्नर ने पड़ोसी राज्यों की पुलिस की तरफ से दिए गए सहयोग की सराहना की। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई शरारती तत्व खलल न डालें, इसके प्रति अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने लोगों से संदिग्ध तत्वों पर नजर रखने और किसी भी देश विरोधी/आतंकी गतिविधि का पता चलने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है। मीटिंग में अफसरों के बीच आतंकी इनपुट तुरंत शेयर करने और बॉर्डर एरिया में संदिग्धों के वेरिफिकेशन से लेकर उनकी जांच-पड़ताल पर जोर दिया गया।

End Of Feed