"आजादी के बाद पनपे माई-बाप कल्चर को बदला"- लाल किले से मोदी की दहाड़, महिलाओं के खिलाफ अपराध पर PM सख्त

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल की प्राचीर में महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को वॉर्निंग देते हुए कहा कि देश की बेटियों पर जुल्म करने वाले हैवानों सबक मिलना चाहिए। ऐसा सबक कि उनके अंदर डर पैदा हो, जिससे कि कोई महिला के साथ कुछ गलत करने की सोच भी न सके।

pm modi

पीएम मोदी

PM Modi Speech: पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराया। देशवासियों को बधाइयां दी और लाल किले के प्राचीर से संबोधन की शुरूआत की। इस दौरान जहां एक ओर उन्होंने विकसित भारत, बंगाल के हालात,वन नेशन, वन इलेक्शन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात की, वहीं दूसरी तरह उन्होंने महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध पर भी गुस्सा दिखाया। उन्होंने महिलाओं पर हो रहें अत्याचारों का जिक्र करते हुए आततायी को राक्षस बताते हुए उनके मन मे डर भरने की बात कही।

महिलाओं के प्रति अपराध पर बोले मोदी

अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा हमारी माताओं, बहनों, बेटियों के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं। इसे देश को, समाज को, हमारी राज्य सरकारों को गंभीरता से लेना होगा। महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच हो। राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा हो, ये समाज में विश्वास पैदा करने के लिए जरूरी है।

गलत काम करने वालों को सख्त से सख्त सजा

देश की बेटियों के प्रति अपराधों की तुरंत जांच कि जाए। गलत काम करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। समाज में विश्वास पैदा करने के लिए यह जरूरी है। पीएम ने कहा कि जब महिलाओं पर दुष्कर्म की घटनाएं होती हैं तो उसकी बहुत चर्चा होती है। प्रचार- प्रसार किया जाता होता है। लेकिन, जब ऐसे व्यक्ति को सजा होती है तो खबरों में नजर नहीं आती हैं।

ऐसे लोगों में डर पैदा करना बहुत जरूरी

पीएम ने आगे कहा कि अब समय की मांग है, जब ऐसे लोगों को सजा हो, तो उसकी व्यापक चर्चा कि जाए ताकि ऐसा करने अपराधियों में डर पैदा हो सके। जिससे उन्हें लगे कि ऐसे पाप करने वालों का हाल कैसा होता है। उन्हें फांसी पर लटकना पड़ता है। मुझे लगता है कि ऐसे लोगों में डर पैदा करना बहुत जरूरी है।

पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर की बात

अपने संबोधन में उन्होंने देश के विकास, ‘वन नेशन, वन इलेक्शन, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, बांग्लादेश के हालात,कृषि क्षेत्र में बदलाव सहित कई मुद्दों पर बात की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited