होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

"आजादी के बाद पनपे माई-बाप कल्चर को बदला"- लाल किले से मोदी की दहाड़, महिलाओं के खिलाफ अपराध पर PM सख्त

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल की प्राचीर में महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को वॉर्निंग देते हुए कहा कि देश की बेटियों पर जुल्म करने वाले हैवानों सबक मिलना चाहिए। ऐसा सबक कि उनके अंदर डर पैदा हो, जिससे कि कोई महिला के साथ कुछ गलत करने की सोच भी न सके।

pm modipm modipm modi

पीएम मोदी

PM Modi Speech: पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराया। देशवासियों को बधाइयां दी और लाल किले के प्राचीर से संबोधन की शुरूआत की। इस दौरान जहां एक ओर उन्होंने विकसित भारत, बंगाल के हालात,वन नेशन, वन इलेक्शन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात की, वहीं दूसरी तरह उन्होंने महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध पर भी गुस्सा दिखाया। उन्होंने महिलाओं पर हो रहें अत्याचारों का जिक्र करते हुए आततायी को राक्षस बताते हुए उनके मन मे डर भरने की बात कही।

महिलाओं के प्रति अपराध पर बोले मोदी

अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा हमारी माताओं, बहनों, बेटियों के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं। इसे देश को, समाज को, हमारी राज्य सरकारों को गंभीरता से लेना होगा। महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच हो। राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा हो, ये समाज में विश्वास पैदा करने के लिए जरूरी है।

End Of Feed