स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली बनी छावनी, 10 हजार से अधिक जवान तैनात, बॉर्डर पर भी कड़ी सुरक्षा

Delhi Security on Independence Day: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। राजधानी में 10 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। दिल्ली बॉर्डर पर भी सुरक्षा कड़ी है और वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।

दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Delhi Security on Independence Day: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को जल, थल और नभ तीनों ओर से मजबूत किया गया है। शहर में 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी और स्नाइपर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए 3 ,000 यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस वाहनों की जांच कर रही है। आज कई रूट पर आवागमन पर पाबंदी रहेगी और कुछ रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है।

दिल्ली बॉर्डर के आसपास सुरक्षा कड़ी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली बॉर्डर के आसपास भी कड़ी सुरक्षा की गई है। पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। पुलिस के अनुसार बहादुरगढ़ एरिया में दिल्ली से सटी सीमाओं पर 13 जगह नाके लगाए गए हैं। जहां वाहनों की जांच की जा रही है। बहादुरगढ़ में सेक्टर 9 मोड़ पर आधुनिक औद्योगिक एरिया में वाहनों को जांच के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दिया जा रहा है। टिकरी बॉर्डर पर भी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में तैनात किया गया है। रात तक होटलों और ढाबों की भी जांच की गई है।

आधी रात से बॉर्डर सील

दिल्ली में सुरक्षा कमान संभाल रहे एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बुधवार रात 11.30 बजे से ‘हरियाणा-दिल्ली और उत्तर प्रदेश-दिल्ली से राष्ट्रीय राजधानी के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। आधी रात से शहर में कमर्शियल और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशनों, मॉल और बाजारों सहित कई स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस दल और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा नई दिल्ली और सेंट्रल में चेहरे की पहचान करने वाले AI बेस्ट 700 कैमरों को भी लगाया गया है।

End Of Feed