सिर्फ 5 मिनट में द्वारका से पहुंचेंगे IGI एयरपोर्ट, दिल्ली में बन रहा देश का पहला एलिवेटेट हाइवे, देखते रह जाएंगे
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि परियोजना के तीन-चार महीने में पूरा होने की संभावना है और दिसंबर से पहले इसे खोल दिया जाएगा।
Dwarka expressway
India First Elevated Highway: देश में सड़कों और एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाया जा रहा है। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लगातार ऐसे प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर रहे हैं। नितिन गडकरी ने गुरुवार को 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गडकरी ने कहा कि परियोजना के तीन-चार महीने में पूरा होने की संभावना है और दिसंबर से पहले इसे खोल दिया जाएगा। गडकरी ने दिल्ली एलजी वीके सक्सेना, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, सांसद परवेश सिंह वर्मा और रमेश के साथ इस खंड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि परियोजना जिसकी लागत 10,000 करोड़ रुपये है, 75-90 प्रतिशत पूरी हो गई है।संबंधित खबरें
जानिए बड़ी बातें
- 29 किलोमीटर लंबा द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला ऊंचा शहरी एक्सप्रेसवे और आठ लेन में पहला सिंगल-पिलर फ्लाईओवर है।
- यह परियोजना द्वारका से आईजीआई हवाई अड्डे तक आने-जाने के समय को केवल पांच मिनट तक सिमटा देगी।
- इससे गुड़गांव के लोगों के लिए आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा।
- एक्सप्रेसवे दिल्ली और पड़ोसी इलाकों को ट्रैफिक जाम को से निपटने के लिए 65,000 करोड़ रुपये की योजना का हिस्सा है।
- इस परियोजना को चार हिस्से में बांटा गया है।
- पहला महिपालपुर के पास शिव मूर्ति से द्वारका तक, ये लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो गया है।
- दूसरा द्वारका अर्बन एक्सटेंशन रोड से बजघेड़ा तक जो लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो गया है।
- बजघेड़ा से बसई रेल ओवरब्रिज (दिल्ली-हरियाणा सीमा) तक तीसरा पैकेज लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है।
- बसई आरओबी से खेड़की दौला तक चौथा हिस्सा करीब 99 फीसदी पूरा हो चुका है।
3.6 किलोमीटर लंबी सुरंग भी शामिल
गडकरी ने कहा कि इस परियोजना में देश की सबसे चौड़ी 8-लेन वाली 3.6 किलोमीटर लंबी सुरंग भी शामिल है, जो द्वारका से आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 तक की दूरी को पांच मिनट में सिमटा देगी। इस एक्सप्रेस-वे का गुड़गांव के लोगों को बड़ा फायदा होगा। आसान आवागमन के लिए इसमें छह लेन की सर्विस रोड होगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited