Dwarka Expressway: दिल्ली से गुरुग्राम का ट्रैफिक अब होगा कम, अंतिम पड़ाव पर भारत की हाईटेक टनल
Dwarka Expressway: दिल्ली के द्वारका में बन रहा है भारत का पहला 8 लेन वाला द्वारका एक्सप्रेसवे, जिसमें करीब 4 किलोमीटर की हाईटेक टनल का निर्माण पूरा होने ही वाला है। इस एक्सप्रेसवे के बाद दिल्ली से गुरुग्राम का सफर लोगों के लिए आसान बन जाएगा।
8 लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे पर हाईटेक टनका जल्द बनकर होगा तैयार
जब भी बात द्वारका एक्सप्रेसवे की आती है तो इस पर बनी टनल को भूला नहीं जा सकता है। ये हाईटेक टनल फिलहाल अधिक चर्चा में है। इस टनल के शुरू होने के बाद दिल्ली से पानीपत का सफर भी आसान हो जाएगा। द्वारका एक्सप्रेसवे की ये टनल 4 किलोमीटर की है और इसको जल्द से जल्द पूरा करने का काम चल रहा है।
संबंधित खबरें
किन रास्तों को जोड़ेगी ये टनल
द्वारका एक्सप्रेसवे टनल 8 लेन की है, जो एयरफोर्स, गुरुग्राम, वसंत कुंज द्वारका, अलीपुर तक आना जाना आसान कर देगी। इतना ही नहीं इस टनल के पूरा होने के बाद सिंधु बॉर्डर, पानीपत और सोनीपत से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए भी रास्ता काफी आसान हो जाएगा। करीब 29 किलोमीटर का ये एक्सप्रेसवे गुरुग्राम और हरियाणा के कुछ अन्य क्षेत्रों से दिल्ली तक का सफर आसान करेगा।
द्वारका एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट
जैसा कि अभी आपको बताया गया की द्वारका एक्सप्रेसवे भारत का पहला 8 लेन वाला एक्सप्रेस वे है। इस एक्सप्रेसवे का 18.9 किलोमीटर का हिस्सा गुरुग्राम में है और 10.1 किलोमीटर के आस-पास का हिस्सा दिल्ली में है। कुल मिलाकर ये एक्सप्रेसवे करीब 29 किलोमीटर का है। इसमें 23 किलोमीटर का भाग एलिवेटेड है तो 4 किलोमीटर का भाग टनल का होगा। बता दें कि एक्सप्रेसवे का काम दो हिस्सों में बांटा गया है। इसमें दिल्ली के भागों का निर्माण करने का जिम्मा जयकुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया गया है। और गुरुग्राम के भागों के निर्माण का जिम्मा एलएंडटी कंपनी को दिया गया है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण चार भागों में किया जा रहा है। दो भाग गुरुग्राम के है और दो भाग दिल्ली के है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 36 किलोमीटर की लंबी सुरंग का निर्माण द्वारका में किया जा रहा है। द्वारका एक्सप्रेसवे को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे और सदर्न पेरिफेरल रोड को जोड़ने के लिए क्लोवरलीफ फ्लाईओवर का निर्माण भी किया गया है। इसलिए कहा जा रहा है ये द्वारका एक्सप्रेस वे ट्रैफिक जाम तो खत्म करेगा ही, इसके साथ दिल्ली से गुरुग्राम जाने का लोगों का समय भी घट जाएगा। तेजी से चल रहे एक्सप्रेसवे के काम को देखते हुए उम्मीद है की अप्रैल 2024 तक ये पूरा हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Dausa News: जिंदगी की जंग हार गया आर्यन, 55 घंटे बाद ऑपरेशन खत्म; 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था मासूम
UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, सहारनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited