नवरात्रि पर भारतीय रेलवे की यात्रियों के लिए खास सौगात, इन स्टेशनों पर मिलेगी व्रत स्पेशल थाली

नवरात्रि का उत्सव मना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने 150 से अधिक स्टेशनों पर नवरात्रि व्रत स्पेशल थाली की सुविधा शुरू की है। अब लोगों को ट्रेन में यात्रा करते समय व्रत का खाना आसानी से मिल जाएगा।

Navratri Vrat Special Thali

नवरात्रि व्रत स्पेशल थाली (सांकेतिक फोटो)

Navratri Vrat Special Thali: भारतीय रेलवे ने नवरात्रि के दौरान सफर कर रहे यात्रियों की सुविधा के लिए व्रत की विशेष थाली शुरू की है। यह सुविधा 150 से अधिक स्टेशन पर मिलने वाली है। रेल मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यात्री मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए इस स्वादिष्ट नवरात्रि व्रत स्पेशल थाली का ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं।’’

गुणवत्ता और पोषण का रखा जाएगा खास ध्यान

मंत्रालय के अनुसार, नवरात्रि उत्सव मना रहे यात्री भोजन और पेय पदार्थ के संबंध में विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने 150 से अधिक स्टेशन पर नवरात्रि विशेष थाली शुरू की है। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नवरात्रि के कारण व्रत की थाली तैयार करने में गुणवत्ता और पोषण का विशेष ध्यान रखा गया है।’’

इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

जिन 150 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की गई है, उनमें से कुछ स्टेशन मुंबई सेंट्रल, दिल्ली जंक्शन, सूरत, जयपुर, लखनऊ, पटना जंक्शन, लुधियाना, दुर्ग, चेन्नई सेंट्रल, सिकंदराबाद, अमरावती, हैदराबाद, तिरुपति, जालंधर सिटी, उदयपुर सिटी, बेंगलुरु कैंट, नई दिल्ली, ठाणे, पुणे, मेंगलौर सेंट्रल स्टेशन हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited