नवरात्रि पर भारतीय रेलवे की यात्रियों के लिए खास सौगात, इन स्टेशनों पर मिलेगी व्रत स्पेशल थाली

नवरात्रि का उत्सव मना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने 150 से अधिक स्टेशनों पर नवरात्रि व्रत स्पेशल थाली की सुविधा शुरू की है। अब लोगों को ट्रेन में यात्रा करते समय व्रत का खाना आसानी से मिल जाएगा।

नवरात्रि व्रत स्पेशल थाली (सांकेतिक फोटो)

Navratri Vrat Special Thali: भारतीय रेलवे ने नवरात्रि के दौरान सफर कर रहे यात्रियों की सुविधा के लिए व्रत की विशेष थाली शुरू की है। यह सुविधा 150 से अधिक स्टेशन पर मिलने वाली है। रेल मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यात्री मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए इस स्वादिष्ट नवरात्रि व्रत स्पेशल थाली का ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं।’’

गुणवत्ता और पोषण का रखा जाएगा खास ध्यान

मंत्रालय के अनुसार, नवरात्रि उत्सव मना रहे यात्री भोजन और पेय पदार्थ के संबंध में विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने 150 से अधिक स्टेशन पर नवरात्रि विशेष थाली शुरू की है। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नवरात्रि के कारण व्रत की थाली तैयार करने में गुणवत्ता और पोषण का विशेष ध्यान रखा गया है।’’
End Of Feed