Delhi Train Cancel: दिल्ली से चलने वाली 271 ट्रेनें कैंसिल, ऐसे चेक करें अपनी ट्रेन का शेड्यूल
Delhi Train Cancel: कोहरे और धुंध ने रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ा दी है। घने कोहरे के कारण रेलवे ने बुधवार, 4 जनवरी को 271 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया। इसके अलावा 35 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव और 34 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। कैंसिल होने वाली ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली से बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब की तरफ जाती हैं।
घने कोहरे में जाती ट्रेन
- दिल्ली से चलने वाली चार लोकल ट्रेनें भी आज कैंसिल
- 35 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव और 34 ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेट
- दिल्ली से बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब जाने वाली ट्रेनें प्रभावित
बता दें कि नए साल के शुरू होने के साथ ही सर्दी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर भारतीय रेलवे पर पड़ रहा है। ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को दिल्ली से रद्द की गई ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब राज्यों में जाने वाली हैं। इसके अलावा दिल्ली से ओडिशा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और मुंबई जाने वाली दर्जनों गाड़ियां भी कैंसिल हुई हैं। रेलवे के अनुसार है, अगर आपने ट्रेन का टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक किया है तो कैंसिल टिकट का पूरा पैसा अपने आप वापस आ जाएगा। वहीं, रेलवे काउंटर से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को रिफंड लेने के लिए टिकट काउंटर जाना पड़ेगा।
घर बैठे ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेन की लिस्टअगर आप जल्द ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो घर से निकलने से पहले एक बार अपनी ट्रेन का स्टेटस एक बार जरूर चेक कर लें। इससे आप ट्रेन कैंसिल होने पर स्टेशन पहुंचकर होने वाली परेशानियों से बच सकेंगे। घर बैठे ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं। यहां पर आपको पेज के लेफ्ट साइड में एक्सेप्शनल ट्रेन्स का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही आपको सभी कैंसिल ट्रेन, रिशेड्यूल और रूट बदलकर चल रही सभी ट्रेनों की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited