'मेरी यौन इच्छाओं के बारे में पूछा', महिला प्रोफेसर का आरोप-दूतावास में पाक अधिकारी ने की 'गंदी हरकत', Video

Delhi Woman professor: महिला ने बताया कि वह दूतावास से निकलना चाहती थीं लेकिन उन्हें 20 मिनट और रुकने के लिए कहा गया। इस दौरान अधिकारी उनसे 'गंदी' बातें करता रहा। इस भारतीय महिला ने पाकिस्तान जाने के लिए वीजा का आवेदन किया था। उन्हें एक गुरुद्वारे के कार्यक्रम में शरीक होना और एक लेक्चर देना था।

Delhi Woman professor: दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास के एक अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। वीजा के लिए आवेदन करने वाली एक भारतीय महिला प्रोफेसर का आरोप है कि दूतावास के इस अधिकारी ने उनके साथ अभद्रता की और वीजा के बदले 'सेक्स' की मांग की। महिला ने पत्र लिखकर विदेश मंत्री एस जयशंकर से इसकी शिकायत की है और न्याय दिलाने की मांग की है। रिपोर्टों के मुताबिक महिला का कहना है कि अधिकारी ने हाथ पकड़कर उससे पूछा कि क्या वह शादीशुदा है।

'अधिकारी ने मेरे धर्म के बारे में पूछा'अपनी शिकायत में महिला ने कहा, 'दूतावास के अधिकारी ने मुझसे पूछा कि मैं अपनी यौन इच्छाओं को पूरा करने के लिए क्या करती हूं। इस सवाल पर मैं असहज हो गई। अधिकारी ने उसके धर्म के बारे में भी पूछा।' महिला प्रोफेसर ने बताया कि यह घटना मार्च 2022 की है। महिला का कहना है कि अधिकारी ने सोशल मीडिया पर कश्मीर, पीएम मोदी और भारत के खिलाफ लिखने के लिए भी कहा।

पूछा-यौन इच्छाओं को कैसे पूरा करती हूं'टाइम्स नाउ' से फोन पर बातचीत में महिला ने कहा कि इस अधिकारी को उसके सामने मिस्टर आसिफ के रूप में पेश किया गया। वीजा के लिए मना किए जाने के बाद जब वह दूतावास छोड़ रही थी तो उसे रुकने के लिए कहा गया। इसके बाद उसे एक कमरे में ले जाया गया और वीजा अधिकारी के आने तक रुकने के लिए कहा गया। थोड़ी देर बाद आसिफ नाम का व्यक्ति उनके पास आया। महिला ने कहा कि आसिफ नाम के इस अधिकारी ने उनके पेशे, शादी, और यौन इच्छाओं के बारे में पूछा। अधिकारी ने पूछा कि 'मैं अपनी यौन इच्छाओं को कैसे पूरा करती हूं।'

End Of Feed