क्रिश्चियन समाज तक पहुंच बनाने की पहल, दिल्ली BJP महासचिव आशीष सूद बोले-समावेशी नजरिया अहम

क्रिश्चियन समाज से सीधा राफ्ता रखने के लिए दिल्ली बीजेपी की तरफ से अहम कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अवधारणा और नेतृत्व कर रहे दिल्ली बीजेपी यूनिट के महासचिव आशीष सूद ने कहा कि पार्टी की नीतियों को उस समाज तक पहुंचाने के पीछे का एकमात्र मकसद यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों को आगे बढ़ाया जाए।

Ashish Sood, Christian Community

आशीष सूद, दिल्ली बीजेपी के महासचिव

क्रिश्चियन समाज(Christian community in delhi) से नाता जोड़ने के लिए दिल्ली बीजेपी की तरफ से एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। उस क्रम में बीजेपी दिल्ली के महासचिव आशीष सूद(delhi bjp genral secretary ashish sood) की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी दिल्ली संसदीय इलाके के महावीर एन्क्लेव, जनकपुरी, उत्तम नगर, हरि नगर और विकासपुरी का दौरा किया जहां इस समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। कार्यक्रम की संकल्पना और नेतृत्व करने वाले आशीष सूद ने कहा कि हमने 1000 परिवारों से संपर्क स्थापित किया और यह ईसाई समुदाय के साथ जुड़ने की दिशा में पहला कदम था। हमें मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए आने वाले दिनों में और विशेष रूप से क्रिसमस पर इस तरह की और पहल की जाएंगी।

तालमेल स्थापित करना मुख्य मकसद

आशीष सूद ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर में समुदाय के साथ तालमेल स्थापित करना था और इसका मतलब समावेशी दृष्टिकोण को दर्शाना था। ।दिल्ली स्टेटिस्टिकल हैंडबुक 2022-23 में दर्ज भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, 1,46,093 की आबादी के साथ, ईसाई समुदाय शहर की आबादी का 0.87% है। हालांकि संख्या में अन्य समुदायों से बहुत पीछे - 2011 की जनगणना में 5,70,581 की सिख आबादी दर्ज की गई, जो 3.40% थी, 21,58,684 के साथ मुस्लिम 12.86% और 1,66,231 जैन समाज की संख्या 0.99% है। दिल्ली की आबादी में ईसाई समुदाय की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

प्रधान मंत्री ने जनवरी में दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान, पार्टी सदस्यों से हाशिए पर और अल्पसंख्यक समुदायों सहित समाज के हर वर्ग तक पहुंचने के लिए कहा था। इससे पहले जुलाई 2022 में इस तरह की पिछली बैठक में, मोदी ने पूर्वोत्तर भारत के भाजपा नेताओं से, जो ईसाई समुदाय से संबंधित हैं, अपने "सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विश्वास" एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए केरल का दौरा करने के लिए भी कहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited