Vaishno Devi Tour Package : आ गया IRCTC का स्पेशल वीकेंड पैकेज, माता वैष्णो देवी के दर्शन कर वादियों की करिए सैर

Vaishno Devi Tour Package - भारतीय रेलवे ने जम्मू स्थित माता वैष्णों के दर्शन और वादियों की सैर कराने के लिए खास पैकेज पेश किया है। दो दिन के पैकेज को चेक करने के लिए आप IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर विजिट करें।

IRCTC का स्पेशल वीकेंड पैकेज

जम्मू: नवरात्र में या वीकेंड में अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन या घूमने के उद्धेश्य से जाना चाह रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) यात्रियों के लिए एक बढ़िया पैकेज लेकर आया है। जानकारी के लिहाज से इस पैकेज के तहत आप वीकेंड पर तीन दिन में माता रानी के दर्शन करेंगे। इसके अलावा वहां के आसपास के पर्यटन स्थलों और वादियों का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

इस प्रकार से पैकेज करेगा काम

दरअसल, भक्तों की सुविधाओं के लिहाज से इंडियन रेलवे ये खास पैकेज लेकर आया है। IRCTC ने इस पैकेज का भी नाम 'माता वैष्णोदेवी' ही रखा है। दो दिन के इस पैकेज में आप राजधानी ट्रेन के थर्ड एसी का मजा ले पाएंगे। आपकी ये यात्रा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगी।

End Of Feed