होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में दिल्ली को रिप्रेजेंट करेंगे ईशान प्रताप सिंह

स्विट्जरलैंड के जिनेवा में कल यानी बुधवार 10 जुलाई से विश्व आर्थिक मंच के ग्लोबल शेपर्स का विश्व सम्मेलन चल रहा है। विश्व आर्थिक मंच ने इस साल नई दिल्ली हब के क्यूरेटर के रूप में ईशान प्रताप सिंह को आमंत्रित किया है। विभिन्न देशों के प्रतिनिधि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे।

Ishan Pratap SinghIshan Pratap SinghIshan Pratap Singh

ईशान प्रताप सिंह

भारत निर्वाचन आयोग के साथ पॉलिसी मेकिंग पर काम कर चुके ईशान प्रताप सिंह ग्लोबल शेपर्स क्यूरेटर के वार्षिक कॉन्फ्रेंस में जिनेवा जाकर वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) में भारत की राजधानी नई दिल्ली हब को रिप्रेजेंट करने जा रहे हैं।

ईशान प्रताप सिंह 10, 11 और 12 जुलाई को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में देश और न्यू दिल्ली हब की बात रखेंगे। वह स्वास्थ, प्लैनेटरी सिविक एंगेजमेंट, री-स्किलिंग, बुनियादी जरूरतों और इंक्लूसिविटी के 6 प्रभाव क्षेत्रों के लिे नई दिल्ली ग्लोबल शेपर्स के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं।

सिर्फ 20 साल की उम्र में वह दुनिया में सबसे कम उम्र के क्यूरेटरों में से एक हैं। उनके पास MECE प्रोजेक्ट का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने (हेल्थ अवेयरनेस पर केंद्रित परियोजना पर उन्होंने हाल ही में काम किया है) डिजाइन करने और रचनात्मक परिणाम करने का अनुभव है।

End Of Feed