संसद गतिरोध खत्म करने की जगदीप धनखड़ की कोशिश नाकाम, विपक्षी पार्टियों संग बैठक रही बेनतीजा

सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी मांगों पर अड़ा दिखा जिसका नतीजा बैठक खत्म होने के बाद 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दिखा।

संसद में गतिरोध टूटता नहीं दिख रहा (Image: Ranjita Jha)

Parliament Deadlock: संसद में गतिरोध टूटता नहीं दिख रहा है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज विपक्षी पार्टियों को 10 बजे अपने संसद चैंबर में बुलाया था, जिसमें विपक्षी पार्टियों की अगुवाई जयराम रमेश और विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने की। बैठक में मौजूद सांसदों के हवाले से खबर की बात करें तो सत्ता पक्ष ने राहुल गांधी से माफी की मांग की, जिसपर विपक्षी पार्टी तैयार नहीं हुईं। कांग्रेस को छोड़ अन्य पार्टियों ने कहा कि राहुल गांधी की माफी की बात नहीं है, यहां हम देश के लोगों के पैसे को लेकर चिंतित हैं। अडानी मामले पर जेपीसी का गठन होना चाहिए।

सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी मांगों पर अड़ा

सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी मांगों पर अड़ा दिखा जिसका नतीजा बैठक खत्म होने के बाद 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दिखा। पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। गतिरोध को खत्म करने की धनखड़ की तरफ से ये पहली कोशिश नहीं थी। लेकिन अब तक कोई बीच का रास्ता नहीं निकल पाया है।

End Of Feed