Jai Shree Ram: दिल्ली मेट्रो में लगा जय श्री राम का नारा, देखें वीडियो
Jai Shree Ram: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में जय श्रीराम का नारा लगने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में लोग जय श्री राम का नारा लगाते हुए देखे जा सकते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Jai Shree Ram: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का एक वीडियो सोमवार को तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में काफी भीड़ दिख रही है और लोग जय श्री राम का नारा लगाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजीस वायरल हो रहा है। अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं।
इस मामले पर अभी तक दिल्ली मेट्रो की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। कहा जा रहा है कि राम नवमी को लेकर उत्साही युवकों ने यह नारा लगाया है।
वायरल हो रहे वीडियो में मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहले जय श्री राम का नारा लगता दिख रहा फिर मेट्रो कोच के अंदर भी कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा है। इस दौरान युवक 'राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में' भजन भी गा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited