Delhi: धौलाकुआं से जनकपुरी जाने वालों के लिए जरूरी खबर, 21 दिनों तक बंद रहेगा ये फ्लाईओवर

Delhi: धौलाकुआं से जनकपुरी और वेस्ट दिल्ली की तरफ जाने में लोगों को आगामी 20 दिनों परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पीडब्ल्यूडी ने जनक फ्लाईओवर के एक लेन पर रिपेयरिंग का काम शुरू किया है। इसकी वजह से वेस्ट दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक का डायवर्जन हुआ है। यह डायवर्जन 21 दिन के लिए जारी रहेगा।

दिल्‍ली में लगा ट्रैफिक जाम

मुख्य बातें
  • जनक फ्लाईओवर के एक लेन को किया गया बंद
  • धौलाकुआं से वेस्ट दिल्ली जाने वालों को भारी परेशानी
  • फ्लाईओवर के एक पैनल और दो पिलर का हो रहा मेंटिनेंस


Delhi: दिल्‍ली वालों के लिए बड़ी खबर है। धौलाकुआं की तरफ से जनकपुरी, मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया, लाजवंती गार्डन और वेस्ट दिल्ली की तरफ आने-जाने में लोगों को आगामी 20 दिनों तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, पीडब्ल्यूडी ने आज से दिल्ली कैंट के पास स्थित जनक फ्लाईओवर पर रिपेयरिंग का काम शुरू किया है। जिसकी वजह से धौलाकुंआ से वेस्ट दिल्ली जाने वाले लेन को बंद कर रूट को डायवर्ट किया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस फ्लाईओवर को बगैर किसी पूर्व सूचना के अचानक बंद किया, जिसके कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।

संबंधित खबरें

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि, फ्लाईओवर के कुछ पिलर्स पर दरारें पड़ी हुई थी, जो अचानक से बढ़ गई। इसके साथ ही एक पैनल भी बुरी तरह से डैमेज हो गया है। जिसकी वजह से विभाग को तुरंत मेंटिनेंस कार्य शुरू करना पड़ा। इस वजह से न तो इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस को दी गई और न ही कोई एडवाइजरी जारी किया गया है। यहां से ट्रैफिक को पंखा रोड पर डी ब्लॉक क्रॉसिंग की तरफ डायवर्ट किया गया है। इधर आने वाले वाहनों को सागरपुर फ्लाईओवर की तरफ से आगे भेजा जा रहा है। इस डायवर्जन के बाद से यहां पर दो से तीन किमी लंबा जाम लगा है।

संबंधित खबरें

रिपेयर के लिए मिला है 21 दिनों का समयपीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल दिल्ली की तरफ से वेस्ट दिल्ली जाने के लिए यह प्रमुख रास्‍ता है। जिस पर पड़ने वाले इस फ्लाईओवर के दो बीम के बीच लगा पैनल डैमेज हो गया है। साथ ही इसके कुछ पिलर्स में भी दरारें आ गई हैं। जिसकी वजह से इसका मेंटिनेंस शुरू किया जा रहा है। दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने इस फ्लाईओवर के मेंटिनेंस के लिए 21 दिन का समय दिया। हालांकि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से पैनल डैमेज हुआ है, उसके मेंटिनेंस में और अधिक समय लग सकता है। साथ ही इसे खोलने के बाद भी पैनेल को कुछ दिन चेक किया जाएगा। अगर इसमें फिर से खराबी मिली, तो उसे दोबारा से रिपेयर किया जाएगा। फ्लाईओवर के एक हिस्से का काम पूरा होने पर दूसरे हिस्से की रिपेयरिंग शुरू होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed