Delhi News: JNU प्रशासन ने हिंसा और झड़प रोकने के लिए अपनाएं सख्त तेवर, इन जगहों पर प्रदर्शन किया तो खैर नहीं
जेएनयू प्रशासन ने शैक्षणिक भवनों के 100 मीटर दायरे में कोई धरना प्रदर्शन या पोस्टर लगाने पर बैन लगाया है। ऐसा करने वालों पर 20 हजार रुपये तक का जुर्माना या उसे निष्कासित किया जा सकता है। साथ ही देश विरोधी कार्यों पर 10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी
Delhi News: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने हिंसा और झड़प पर रोक लगाने के लिए सख्त रुख अपनाया है। विश्वविद्यालय के नए नियमों के अनुसार अब जेएनयू में शैक्षणिक भवनों के 100 के दायरे में धरना करने पर रोक लगाई गई है, साथ ही पोस्टर चिपकाने पर भी पाबंदी लगाई है। इस नियम को तोड़ने वालों पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है, या फिर इन्हें निष्कासित किया जा सकता है। इसके अलावा राष्ट्र विरोधी कार्य करने वालों पर 10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले हाई कोर्ट ने प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के भीतर विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाने का फैसला सुनाया था। जिसके बाद अब चीफ प्रॉक्टर ऑफिस मैनुअल के अनुसार शैक्षणिक भवनों और क्लास संचालित होने वाली जगहों के 100 मीटर के अंदर विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा ऐसे पोस्टर लगाने पर भी रोक लगाई गई है, जो अपमानजनक धार्मिक, सांप्रदायिक, जातिवादी या राष्ट्र-विरोधी टिप्पणियों वाले हो। मैनुअल के मुताबिक किसी धर्म, जाति या समुदाय के प्रति असहिष्णुता भड़काने वाले कार्यों या राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर 10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।
इस वजह से आया नया नियम
दरअसल अक्टूबर में जेएनयू के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज की इमारत की दीवार पर राष्ट्र विरोधी नारा लिखा पाया गया था, जिसके बाद प्रशासन ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा की थी। जिसके बाद ये नए नियम आएं हैं, हालांकि जेएनयू छात्र संघ ने नए नियमों का विरोध किया है और कहा है कि परिसर में विरोधी विचारों को दबाने का प्रयास है, जेएनयू छात्र संघ ने इन नियमों को वापस लेने की मांग की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Bilaspur News: तेज रफ्तार कार ने तोड़ी पुलिस की नाकाबंदी, जवानों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, हिरासत में तीन लोग
आज की वायु गुणवत्ता: दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर, चंडीगढ़ की हवा में आया हल्का सुधार
देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश तो कहीं घने कोहरे का अलर्ट
प्रतापगढ़ में शादी के समारोह में नशे में धुत बारातियों ने की मारपीट, दो युवकों की मौत और एक घायल
Bundi Road Acccident: बूंदी में तेज रफ्तार का कहर, बिजली के खंभे से टकराकर पलटी बस, तीन लोगों की मौत और 13 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited