Delhi HC Chief Justice: जस्टिस मनमोहन बने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, एलजी ने दिलाई शपथ

Delhi HC Chief Justice: जस्टिस मनमोहन को 2008 में दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह एक वरिष्ठ अधिवक्ता थे। 17 दिसंबर 2009 को उन्हें स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

न्यायमूर्ति मनमोहन बने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

मुख्य बातें
  • दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने न्यायमूर्ति मनमोहन
  • न्यायमूर्ति मनमोहन, दिल्ली के उपराज्यपाल रहे जगमोहन के बेटे हैं
  • 2008 को दिल्ली उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश बने थे

Delhi HC Chief Justice: दिल्ली हाईकोर्ट को अब परमानेंट चीफ जस्टिस मिल गए हैं। पिछले कुछ महीनों से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी निभा रहे जस्टिस मनमोहन को दिल्ली हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। जस्टिस मनमोहन ने इस पद के लिए रविवार को शपथ ली।

एलजी ने दिलाई शपथ

उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने अपने सचिवालय राज निवास में हुए समारोह में 61 वर्षीय न्यायाधीश को शपथ दिलाई। समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। केंद्र सरकार ने उन्हें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने के प्रस्ताव को 21 सितंबर को मंजूरी दी थी।
End Of Feed