PM मोदी का कमाल: नेता मजबूत,नीयत ठीक हो तो सरकारी योजनाएं ऐसे जमीन पर उतरती हैं

EWS flats at Kalkaji : मनमोहन सिंह के राज में झुग्गी वालों के लिए जो फ्लैट्स बनाए गए थे, वो फ्लैट्स खंडहर में क्यों बदल गए। इसकी वजह भी है। ये खंडहर में इसलिए बदले क्योंकि वोट वाली पॉलिटिक्स के चलते फ्लैट्स तो बना दिए गए लेकिन ऐसे प्रोजेक्ट्स के पीछे कोई सोच नहीं थी।

भारत वो देश है जहां 1947 से नेता गरीबी हटाने का सपना बेचे जा रहे हैं। दुनिया आज जाकर रिसायकेबल एनर्जी पर काम कर रही है, हमारे यहां के नेता 60-70 साल से रिसायकेबल वादे बेचे चले आ रहे हैं। वादा करो, वोट लो, भूल जाओ... वादा करो.. वोट लो.. भूल जाओ.. ये साइकल चलता चला आ रहा था लेकिन अगर नेता मजबूत हो और नीयत ठीक हो तो सरकारें कैसे काम करती हैं कैसे सरकारी योजनाएं जमीन पर उतर जाती हैं। इस अंतर को दो तस्वीरें बताएंगी।

संबंधित खबरें

पीएम ने झुग्गी वालों को फ्लैट की चाबी सौंपी

संबंधित खबरें

एक तस्वीर उस प्रोजेक्ट की है, जिसमें झुग्गी वालों को फ्लैट बनाकर बुधवार को पीएम मोदी ने उन्हें चाबी दी है। और अब झुग्गी वाले लोग यहां पर रहने लगेंगे।दूसरी तस्वीर उस प्रोजेक्ट की है, जिसे यूपीए के राज में बनाया गया था, और इस प्रोजेक्ट में भी झुग्गी वालों को फ्लैट दिए जाने थे, लेकिन आज इस प्रोजेक्ट की हालत ये है कि ये खंडहर दिखता है। खंडहर हो चुके फ्लैट्स की जो तस्वीरें आपने देखी हैं वो फ्लैट्स दिल्ली के बवाना इलाके में बने हैं। और ये भी झुग्गी वालों को पक्के मकान देने के लिए ही बनाए गए थे। ये फ्लैट्स राजीव रत्न आवास योजना के तहत 2008 में बनाए गए थे। तब दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार थी और केंद्र में यूपीए की सरकार थी। तब से ये फ्लैट्स ऐसे ही पड़े हैं। जिसे देखकर आपको लगेगा कि यूपीए के राज में फ्लैट्स बनाए गए थे या भूत बंगले।

संबंधित खबरें
End Of Feed