अंजलि के कंधों पर थी बड़ी जिम्मेदारी, बीमार मां की देखभाल और अकेले चलाती थी घर
Anjali Singh : शनिवार की रात एक पार्टी में शामिल होने के लिए वह सुल्तानपुरी स्थित अपने घर से पश्चिमी दिल्ली के एक होटल रवाना हुई लेकिन वह दोबारा वापस नहीं लौटी। 31 दिसंबर की आधी रात के बाद होटल से वापस लौटते समय उसकी स्कूटी एक कार से टकरा गई।
शनिवार रात अंजलि हादसे का शिकार हुई।
Anjali Singh : नए साल 2023 का सूरज नहीं देख पाने वाली अंजलि सिंह की मौत पर पूरा देश गमगीन और आक्रोशित है। 20 साल की उम्र में पूरे परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने वाली अंजलि को जरा भी इसका अहसास नहीं होगा कि 31 दिसंबर की रात उसकी जिंदगी की अंतिम रात साबित होने जा रही है। अंजलि के परिवार में अब पांच भाई-बहन, बीमार मां और नानी हैं। इन सभी की देखभाल एवं परवरिश की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी।
31 दिसंबर की रात काली साबित हुई
शनिवार की रात एक पार्टी में शामिल होने के लिए वह सुल्तानपुरी स्थित अपने घर से पश्चिमी दिल्ली के एक होटल रवाना हुई लेकिन वह दोबारा वापस नहीं लौटी। 31 दिसंबर की आधी रात के बाद होटल से वापस लौटते समय उसकी स्कूटी एक कार से टकरा गई। इस दुर्घटना में अंजलि का पैर कार के एक्सेल में फंस गया और वह करीब 12 किलोमीटर तक घसीटी जाती रही। इस भयानक हादसे में उसकी जान चली गई। अंजलि की मौत की खबर से उसका परिवार टूट गया है। अंजलि की नानी कांता का कहना है कि परिवार में वही थी जो रोजी-रोटी कमाती थी। उसके पिता बहुत पहले गुजर गए और उसकी मां किडनी की मरीज हैं।
मौत की खबर पाकर पड़ोसी सदमे में
करीब एक घंटे तक कार में घसीटे जाने की वजह से अंजलि के शरीर के कपड़े फट गए। त्वचा ने जिस्म का साथ छोड़ दिया और पूरे शरीर में उसे गंभीर चोटें आईं। परिवार ने अपनी बेटी के साथ रेप होने का भी आरोप लगाया है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की बात से इंकार किया गया है। अंजलि की मौत की खबर से उसके पड़ोसी सदमे में हैं। पड़ोसियों का कहना है कि अंजलि अच्छी लड़की थी और वह अपने परिवार का देखभाल करती थी। रिपोर्टों के मुताबिक एक पड़ोसी ने कहा कि उसने अपनी दो बहनों की शादी कराई थी और अपने भाइयों को पढ़ा रही थी।
इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाती थी अंजलि
परिवार की परवरिश करने के लिए अंजलि को अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। वह सैलून में काम करने के साथ-साथ शादी समारोहों में भी काम करती थी। शादियों में वह मेहमानों की देखभाल एवं दुल्हन को सजाने का काम करती थी। पिछले साल उसने अपने लिए एक स्कूटी खरीदी। वह इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाती थी। हालांकि, उसका यह अकाउंट अभी बंद हो गया है। अंजलि की बहन प्रीति का कहना है कि 'वह घर की स्टार थी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited