Delhi News: केजरीवाल सरकार की 'वन टाइम सेटलमेंट स्कीम', लाखों लोगों का पानी का बिल होगा शून्य, पढ़ें पूरी खबर
Delhi News: दिल्ली के करीब 10 लाख से अधिक लोगों का पानी का बिल बकाया है। गलत बिल के चलते लोग बिल नहीं भर रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक नई स्कीम को लाने की तैयारी की है। इससे करीब 6 लाख लोगों का बिल शून्य हो जाएगा।
केजरीवाल सरकार की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम
इस मामले पर सीएम केजरीवाल ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को निर्देश दिए। अरविंद केजरीवाल की सरकार जल्द ही दिल्ली वालों को पानी के भारी बिल से मुक्ति देने के लिए 'वन टाइम सेटलमेंट स्कीम' (One Time Settlement Scheme) लाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, इस बिल से करीब 6 लाख लोगों का पानी का बिल शून्य हो जाएगा। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस स्कीम के बारे में जानकारी दी और बताया कि ये स्कीम जल मंत्रालय द्वारा पास कर दी गई है। अब लोगों को गलत बिलिंग से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आइए आपको केजरीवाल सरकार की इस स्कीम के बारे में बताएं...
संबंधित खबरें
10 लाख से अधिक लोगों का पानी का बिल बकाया
गलत बिलिंग से परेशान करीब 10 लाख 68 हजार ग्राहक परेशान है। इस संदर्भ में बात करते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी दी कि जल बोर्ड ग्राहकों की संख्या करीब 27 लाख से अधिक है। ऐसे में 10 लाख से अधिक लोग है, जिन्होंने पानी का बिल नहीं भरा है। इसमें अधिकतर लोग गलत बिलिंग से परेशान है, जिसके कारण अभी भी कई बिल पेंडिंग पड़े हुए हैं। लोगों की स्थिति और पानी के बिल में हुई गड़बड़ी को देखते हुए सरकार ने 'वन टाइम सेटलमेंट स्कीम' की शुरुआत करने का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत लाखों लोगों के बिल शून्य हो जाएंगे।
वन टाइम सेटलमेंट स्कीम क्या है?
पानी के बिल से लाखों लोगों को मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाने की तैयारी कर रही है। इस स्कीम के लागू होने के बाद ग्राहक की मीटर रीडिंग के आधार पर जो बिल जनरेट किया गया है, उसे ही सटीक बिल माना जाएगा। उसी के आधार पर ग्राहक बिल का भुगतान किया जाएगा। इस स्कीम के लागू होने के बाद करीब 6.40 लाख लोगों का बिल जीरो हो सकता है
।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Majhawan Upchunav Result 2024 Live: मझवां सीट पर खिला 'कमल', BJP की सुचिस्मिता मौर्य ने 4836 मतों से साइकिल को पछाड़ा
आज का मौसम, 23 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कश्मीर में शून्य के नीचे पहुंचा पारा, दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत
UP BY Election (upchunav) Results 2024: जानिए यूपी की सभी 9 सीटों का हाल, कौन जीता, किसे मिली निराशा
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर में 24 राउंड की गिनती पूरी, RLD उम्मीदवार को 30 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त
Phulpur Upchunav Result 2024: फूलपुर में खिलेगा 'कमल' और दमकेगा भाजपा का 'दीपक'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited