Delhi News: केजरीवाल सरकार की 'वन टाइम सेटलमेंट स्कीम', लाखों लोगों का पानी का बिल होगा शून्य, पढ़ें पूरी खबर
Delhi News: दिल्ली के करीब 10 लाख से अधिक लोगों का पानी का बिल बकाया है। गलत बिल के चलते लोग बिल नहीं भर रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक नई स्कीम को लाने की तैयारी की है। इससे करीब 6 लाख लोगों का बिल शून्य हो जाएगा।
केजरीवाल सरकार की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम
इस मामले पर सीएम केजरीवाल ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को निर्देश दिए। अरविंद केजरीवाल की सरकार जल्द ही दिल्ली वालों को पानी के भारी बिल से मुक्ति देने के लिए 'वन टाइम सेटलमेंट स्कीम' (One Time Settlement Scheme) लाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, इस बिल से करीब 6 लाख लोगों का पानी का बिल शून्य हो जाएगा। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस स्कीम के बारे में जानकारी दी और बताया कि ये स्कीम जल मंत्रालय द्वारा पास कर दी गई है। अब लोगों को गलत बिलिंग से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आइए आपको केजरीवाल सरकार की इस स्कीम के बारे में बताएं...
संबंधित खबरें
10 लाख से अधिक लोगों का पानी का बिल बकाया
गलत बिलिंग से परेशान करीब 10 लाख 68 हजार ग्राहक परेशान है। इस संदर्भ में बात करते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी दी कि जल बोर्ड ग्राहकों की संख्या करीब 27 लाख से अधिक है। ऐसे में 10 लाख से अधिक लोग है, जिन्होंने पानी का बिल नहीं भरा है। इसमें अधिकतर लोग गलत बिलिंग से परेशान है, जिसके कारण अभी भी कई बिल पेंडिंग पड़े हुए हैं। लोगों की स्थिति और पानी के बिल में हुई गड़बड़ी को देखते हुए सरकार ने 'वन टाइम सेटलमेंट स्कीम' की शुरुआत करने का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत लाखों लोगों के बिल शून्य हो जाएंगे।
वन टाइम सेटलमेंट स्कीम क्या है?
पानी के बिल से लाखों लोगों को मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाने की तैयारी कर रही है। इस स्कीम के लागू होने के बाद ग्राहक की मीटर रीडिंग के आधार पर जो बिल जनरेट किया गया है, उसे ही सटीक बिल माना जाएगा। उसी के आधार पर ग्राहक बिल का भुगतान किया जाएगा। इस स्कीम के लागू होने के बाद करीब 6.40 लाख लोगों का बिल जीरो हो सकता है
।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर वर्षों से दे रहा था चकमा
काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited