'दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को सता रहा हार का डर, बिहार के लोगों का कर रहे अपमान', नड्डा ने शेयर किया Video

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 'दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को सता रहा हार का डर, बिहार के लोगों का कर रहे अपमान' उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।

kejriwal video

जेपी नड्डा ने एक्स पर केजरीवाल के इस वीडियो को शेयर किया है

द्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केजरीवाल के एक वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि केजरीवाल हार के डर से बौखलाकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

जेपी नड्डा ने एक्स पर केजरीवाल के इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, "पिछले 10 वर्षों से दिल्ली पर आपदा बनकर भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ा कर केजरीवाल ने लूट मचाई है। अब उन्हें अपनी हार का डर सताने लगा है, जिससे वह बौखलाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाई-बहनों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हो गए हैं। केजरीवाल ने यूपी और बिहार के लोगों को 'फर्जी वोटर' कहकर उनका अपमान किया है। दिल्ली की जनता उन्हें सत्ता से उखाड़कर इसका जवाब जरूर देगी।"

उन्होंने आगे लिखा, "आपदा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे"

बता दें कि नड्डा ने केजरीवाल के जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें अरविंद केजरीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बिहार से आए लोग दिल्ली में मुफ्त इलाज का लाभ उठा रहे हैं।

'बिहार से एक आदमी 500 रुपए का टिकट लेकर दिल्ली आता है...'

केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में बाहर से बहुत लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं। बिहार से एक आदमी 500 रुपए का टिकट लेकर दिल्ली आता है और 5 लाख रुपए का ऑपरेशन मुफ्त में करवा लेता है। केजरीवाल के इस बयान को भाजपा नेता ने बिहार के लोगों के प्रति अपमानजनक बताया है और इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे केजरीवाल की अनर्गल बयानबाजी करार दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited