Kisan Andolan Road Block List Today: दिल्ली-NCR में आज कहां पाबंदी, कहां से मिलेगी इंट्री, जाम से बचने के लिए जानें क्या है ट्रैफिक एडवाइजरी
Noida Delhi Police Traffic Advisory Today, Kisan Andolan: किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली सीमा के पास, साथ ही गुरुग्राम और नोएडा एनसीआर के शहरों में कुछ यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं। लिहाजा, घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पर एक नजर डाल लीजिए।
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी
सिंघू बॉर्डर सील
दिल्ली-एनसीआर के लोग बुधवार को ट्रैफिक की समस्या से दो चार होने के लिए तैयार रहें। क्योंकि सरकार के साथ वार्ता विफल होने के बाद किसानों का विरोध प्रदर्शन आज फिर से शुरू होने वाला है। दिल्ली से सटी सभी सीमाओं पर किसानों को रोकने के लिए भारी सुरक्षा की गई है और भारी बैरिकेडिंग लगाई गई है। राजधानी में किसी भी सुरक्षा चूक को रोकने के लिए टिकरी और सिंघू बॉर्डर को पहले ही सील कर दिया गया है। ग़ाज़ीपुर सीमा की दो लेन भी बंद कर दी गई हैं, जिससे क्षेत्र में भारी यातायात जाम होने की आशंका है।
किसानों के आंदोलन के चलते यहां रहेगा डायवर्जन
दिल्ली से सटी सीमाओं को बंद करने के अलावा, दिल्ली पुलिस ने वाहन चालकों को राजधानी में 21 फरवरी को कुछ मार्गों से बचने के लिए भी कहा है। दिल्ली पुलिस ने एक्स पोस्ट में कहा कि बुधवार को विशेष यातायात व्यवस्था के कारण कृपया आईपी फ्लाईओवर से ए-प्वाइंट की ओर और इसके विपरीत, आईटीओ चौक, डीडीयू मार्ग, बीएसजेड मार्ग दोनों कैरिजवे में आईपी मार्ग से आवागमन करने से बचें। जेएलएन मार्ग, शांति वन क्रॉसिंग और राजघाट क्रॉसिंग सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक दिक्कत रहेगी। वहीं, किसानों ने ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में एक मार्च निकालने का फैसला किया है जो इंडिया एक्सपो मार्ट, शारदा यूनिवर्सिटी और एलजी चौराहे से गुजरेगा। पुलिस ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो गलगोटिया कट, परी चौक, एलजी राउंडअबाउट, मोजर बियर राउंडअबाउट और सूरजपुर चौक से डायवर्जन रखा जाएगा।
Greater Noida Traffic Advisory
किसानों के आंदोलन के चलते यहां से निकलें
हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि जगह जाने वाले भारी वाहन डीएसआईडीसी कट से हरीशचंद्र अस्पताल क्रॉसिंग, बवाना रोड क्रॉसिंग, बवाना चौक, बवाना-औचंदी बॉर्डर होते हुए केएमपी से शैदरपुर चौकी की ओर से वाहन जा सकेंगे। वहीं, बहादुरगढ़ और रोहतक जाने वाले भारी वाहन मधुबन चौक से रिठाला होते हुए पंसाली चौक, हेलीपैड रोड, कंझावला रोड, कराला, जौंती गांव, निजामपुर बॉर्डर होते हुए हरियाणा के बामनोली गांव से होते हुए जा सकेंगे। इसके अलावा अलीपुर कट से शनि मंदिर, पल्ला बख्तावरपुर रोड, दहिसरा गांव रोड, जट्टी कला, सिंघु स्टेडियम होते हुए कुंडली के रास्ते हरियाणा के में सोनीपत जा सकेंगे।
जाम के झाम से जूझ रहा दिल्ली-NCR, Noida, Gurugram
किसानों के आंदोलन के चलते हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बंद
दिल्ली पुलिस का कहना है कि हरियाणा के साथ पंजाब की सीमा पर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है, जिससे गतिरोध पैदा हो सकता है। सुरक्षा कारणों से हरियाणा के सात जिलों में एसएमएस और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं। दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर आज यातायात प्रतिबंध रहने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक कोई सलाह जारी नहीं की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 27 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): हरियाणा-राजस्थान की हवा में आया सुधार, जानें दिल्ली में कैसा है प्रदूषण का हाल
दिल्ली में पॉल्यूशन का स्तर हुआ कम, 'खराब' की श्रेणी के करीब AQI, अभी भी कई इलाके रेड जोन में
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार; सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत
आज का मौसम, 27 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में गुलाबी ठंड बरकरार, इन राज्यों में आज कोहरे-बारिश का अलर्ट
पटना में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर SUV चढ़ाने की कोशिश, दरोगा और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited