Delhi Farmers Protest: 36 दिन बाद बॉर्डर पर बहाली, गाजीपुर सीमा से हटाए गए बैरिकेड्स ; जानें कहां मिली राहत
Delhi Farmers Protest: दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर से सीमेंटेड ब्लॉक और बैरियर को हटाया जा रहा है। किसानों के आंदोलन के 36 दिन बाद पुलिस ने गाजीपुर सीमा को खोलने का फैसला लिया है।
गाजीपुर बॉर्डर खुला
टिकरी-सिंघु बॉर्डर भी खुले
पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर बॉर्डर से सीमेंटेड ब्लॉक और बैरियर को हटाने में एक या दो दिन का समय लग सकता है। हालांकि, बॉर्डर पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती पहले की तरह चौबीसों घंटे रहने वाली है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 25 फरवरी को ही लोगों की परेशानी को देखते हुए टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर से सीमेंट के अवरोधक हटा दिए थे। सिंघू में दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाले फ्लाईओवर की साइड लेन पर लगाए गए कंक्रीट बैरिकेड हटा दिए गए थे। लेकिन, फ्लाईओवर पर बैरिकेड अभी उसी तरह लगे हुए हैं। इसके साथ ही कंक्रीट बैरिकेड्स हटाने के साथ ही टिकरी बॉर्डर का ज्यादातर हिस्सा खोल दिया गया। लेकिन, लोहे के बैरिकेड्स अभी भी सड़क किनारे लगे हुए हैं। इस पर स्थानीय पुलिस नजर बनाए हुए है।
क्या था बॉर्डर बंद करने का कारण
दरअसल, किसान लंबे समय से एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर केंद्र सरकार से सवाल कर रहे हैं। लिहाजा, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने फरवरी माह में 'दिल्ली चलो' मार्च बुलाया था, जिसके बाद पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों और हरियाणा पुलिस के जवानों के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच कई दिनों कर बॉर्डर पर तनातनी रही दिल्ली पुलिस ने 13 फरवरी को टिकरी, सिंघू और गाज़ीपुर सीमाओं को पुलिस कर्मियों की भारी तैनाती कर दी थी. इसके साथ ही कंक्रीट और लोहे की कीलों की बैरिकेडिंग के साथ सील कर दिया था. वहीं यात्रियों ने कहा कि इन बाधाओं के खुलने से ट्रैफिक कम होगा जिससे लोगों की परेशानी भी कम होगी और समय पर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited