Delhi Metro में किस गलती की क्या सजा, कितना लगेगा फाइन? आज सब जान लीजिए

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन लाखों लोग सफर करते हैं। मेट्रो में सफर करने के दौरान गलती करने पर सजा का प्रावधान है। गलतियों के बदले यात्रियों को कई तरह से दंडित किया जा सकता है। इसके लिए नियम बने हैं। आइए, जानते हैं किस गलती की क्या सजा है।

फाइल फोटो।

Delhi Metro: दिल्ली में रहने वाले लाखों लोग रोजाना मेट्रो का उपयोग करते हैं। यही वजह है कि मेट्रो को दिल्ली की लाइफ लाइन कहते हैं। वैसे भी कोई दिल्ली आए और मेट्रो की सवारी न करे, तो उनकी दिल्ली यात्रा अधूरी मानी जाती है। इन्हीं सब को लेकर आज हम आपको सावधान करने आए हैं कि दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान कहीं आप भी तो कोई गलती नहीं कर रहे हैं, जिस वजह से आपको उसकी सजा भुगतनी पड़ जाए या उसके बदले फाइन भरना पड़ जाए। चलिए, जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो में किस गलत की क्या सजा है और गलती करने पर कितना फाइन भरना होगा।

गलती करने पर सजा का प्रावधान

बता दें कि मेट्रो में यात्रा के दौरान लोग जाने-अनजाने में ऐसी कई गलतियां कर देते हैं, जिसके बाद उनके ऊपर फाइन लग जाता है या उनके खिलाफ कार्रवाई हो जाती है। इसलिए, अब सफर करने से पहले दिल्ली मेट्रो के नियम कायदे जान लें, ताकि अगली बार यात्रा के दौरान आप इन गलतियों से बचें। साथ ही अपने साथ यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों को सतर्क करें।

जान लीजिए नियम

धारा 59ः 'दिल्ली मेट्रो रेलवे (संचालन एवं रखरखाव) अधिनियम, 2002 के तहत अपराध एवं दंड' के अनुसार, मेट्रो में यात्रा के दौरान शराब पीना, उपद्रव करना, थूकना या ट्रेन के फर्श पर बैठना और झगड़ा करना दंडनीय अपराध है। इसके लिए धारा 59 के तहत कार्रवाई की जाएगी और 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही मेट्रो पास और टिकट जब्त कर ली जाएगी और यात्री को मेट्रो से उतार दी जाएगी।
End Of Feed