Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप केस के विरोध में जारी AIIMS और RML के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

कोलकाता बलात्कार मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद AIIMS और RML के रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी है, गौर हो कि कोलकाता के अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद एम्स दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर 11 दिनों से हड़ताल पर थे।

डॉक्टर हड़ताल खत्म

मुख्य बातें
  • AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल
  • RML के रेजिडेंट डॉक्टरों की भी हड़ताल खत्म
  • कोलकाता में डॉक्टर की रेप और हत्या को लेकर जारी था विरोध

कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले (Kolkata Doctor Rape & Murder Case) में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुरक्षा और दंडात्मक कार्रवाई न करने का आश्वासन दिए जाने के बाद एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) के रेजिडेंट डॉक्टरों ने 11 दिन की हड़ताल समाप्त कर दी है। इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पोस्टग्रेजुएट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से काम पर लौटने को कहा और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके वापस आने पर कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी।

एम्स में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट से आश्वासन मिलने के बाद 11 दिन की हड़ताल वापस ले ली है। एसोसिएशन ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या मामले का संज्ञान लेने और "देश भर में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा और संरक्षा के व्यापक मुद्दे" को संबोधित करने के लिए शीर्ष अदालत की सराहना की।

End Of Feed